त्वचा से जुड़ी हर परेशानी को दूर करने का काम करेंगे बेसन से बने ये 9 फेस पैक

स्किन से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए प्राचीन समय से ही बेसन का इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिसका उबटन बनाकर त्वचा को निखारने का काम किया जाता हैं। बेसन का फेस पैक दाग-धब्बों से छुटकारा पाने और त्वचा की रंगत को निखारने के लिए सबसे बेहतर घरेलू नुस्खों में से एक है। बेसन में क्लींजिंग के गुण होते हैं, जो त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं। बेसन बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स के मुकाबले एक सस्ता और अच्छा उपाय हैं अपनी त्वचा को सुंदर बनाने का जिसके साइड इफ़ेक्ट भी नहीं हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए बेसन से बने विभिन्न फेस पैक की जानकारी लेकर आए हैं जो त्वचा से जुड़ी हर परेशानी को दूर करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं बेसन के इन फेस पैक के बारे में...

बेसन और हल्दी का फेस पैक

हल्दी और बेसन के साथ यह घर का बना फेस पैक आपको निखरी हुई त्वचा देने के लिए एक अच्छा उपाय है। बेसन एक पावर-पैक इंग्रेडिएंट है जो चेहरे को चमक देने और स्किन से अतिरिक्त ऑयल को दूर करने में मदद करता है। दूसरी ओर, हल्दी, चेहरे की खोई चमक को वापस लाती है, यह स्किन से दाग-धब्बों को हटाने का काम करती है, साथ ही स्किन सेल्स की दिक्कतों को दूर करती है। यह आपकी स्किन टोन को एक समान करने में भी मदद करती है। बनाने के लिए एक साफ कटोरे में 1 बड़ा चम्मच बेसन डालें। हल्दी और पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। एक पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे आंखों से दूर रखें। 15 - 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें और अच्छी तरह इस पैक को अपने चेहरे से छुड़ाएं।

बेसन और नींबू का फेस पैक

ये उबटन ना सिर्फ आपकी स्किन को अच्छे से साफ करेगा बल्कि उसे सॉफ्ट और हाइड्रेटेड भी बनाएगा। इस्तेमाल के लिए 3 बड़े चम्मच बेसन में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 3 बड़े चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करें और स्मूद पेस्ट करें। इस उबटन का इस्तेमाल रोज़ नहाते वक्त साबुन की जगह इस्तेमाल करें। चेहरे और शरीर को पानी से गीला करने के बाद इसकी थोड़ी मात्रा हाथ में लें और इसे हल्के हाथों से शरीर पर रगड़ें। जब ये दरदरा होकर शरीर से झड़ने लगे तो सादे पानी से नहा लें। अगर आपको बेसन और दूध की महक ज़्यादा तेज़ लगती हो तो इसमें अपनी पसंद के किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें।

बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

बेसन और मुल्तानी मिट्टी दोनों डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। धूप की वजह से टैनिंग और दाग-धब्बे का भी इलाज करते हैं, स्किन में होने वाले अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करते हैं। ऑयली स्किन वाले व्यक्ति के लिए त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं में मदद करता है। बेसन की तरह ही मुल्तानी मिट्टी में स्किन को और निखरा हुआ करने के गुण होते हैं। इस्तेमाल के लिए एक साफ कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और बेसन डालें। एक पेस्ट बनाने के लिए उसमे गुलाब जल डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे 5 मिनट के लिए सेमी-ड्राय करें और फिर साफ उंगलियों से मसाज करें। एक बार पूरी तरह सूखने के बाद चेहरा धो लें। फिर एक साफ़ तौलिए से चेहरे को सुखाएं।

बेसन और चंदन का फेस पैक

1 बड़े चम्मच बेसन में, 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और डेढ़ बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे अपने पर एक समान रूप से लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। हल्दी की एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ एक्ने को ट्रीट करने के लिए परफेक्ट है। चंदन स्किन को प्यूरिफाई करने में मदद करता है जिससे पिंपल्स को ट्रीट करने में मदद मिलती है। वहीं, गुलाबजल स्किन को टोन करने के साथ ही उसे हाइड्रेट और क्लेंज़ करता है।

बेसन और टमाटर का फेस पैक

त्वचा को गोरा करने के लिए चेहरे के लिए बेसन मास्क में टमाटर का इस्तेमाल सबसे अच्छा उपाय है। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एसिड कील-मुंहासे के निशान और सनटैन का इलाज करने में मदद करते हैं। यह चमकदार दिखने वाली त्वचा को और भी चमका सकता है। बेसन की तरह टमाटर भी स्किन को निखारने के गुणों के लिए जाना जाता है। टमाटर का पेस्ट बनाने के लिए उसे काटकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें। फिर इसमें बेसन मिलाएं और एक पेस्ट बनाने के लिए इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। पूरे चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। ताजे पानी से इसे धीरे से स्क्रब करके पैक को धोएं। अपने चेहरे को तौलिए से सुखाएं और नम चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

बेसन और केले का फेस पैक

यह फेस पैक कोलेजन और इलास्टिन के प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है जिससे स्किन पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं और स्किन टाइट और जवां लगती हैं। इस्तेमाल के लिए 1 पके केले को मैश कर लें, इसमें 2 बड़े चम्मच बेसन और 1 बड़ा चम्मच दूध डालकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। केले में अच्छे फैट्स होते हैं जो स्किन को अंदर से पोषण देकर मॉइश्चराइज़ करते हैं।

बेसन और दही का फेस पैक

दही लैक्टिक एसिड से भरा होता है और जब इसे बेसन के साथ मिलाया जाता है, तो यह स्किन पर अद्भुत असर दिखाता है। दही त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है, दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और सनबर्न का इलाज़ करता है। यह आपको फिर से जवान दिखने में मदद करता है और झुर्रियों जैसी परेशानियों को दूर कर सकता है। इस्तेमाल के लिए बेसन और दही को एक साथ मिक्स कर के पेस्ट तैयार करें। एक साफ ब्रश का उपयोग करके इसे पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं। आंखों के आसपास के क्षेत्र से इसे दूर रखें। इसे 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। चेहरे को ताजे पानी से धो लीजिए। तौलिए से सुखा लें और सर्दियों में इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।

बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक

बेसन के साथ मिलकर ये सनबर्न और हाइपरपिगमेंटेशन को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा में काफी मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो हेल्दी, सॉफ्ट और स्मूद त्वचा पाने में मदद करता है।

बेसन और शहद का फेस पैक

शहद बेसन के साथ मिलकर चमकदार स्किन के लिए एक अच्छा फेस मास्क बनाता है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और त्वचा में होने वाली जलन का इलाज करता है। जबकि बेसन त्वचा पर क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसके लिए एक साफ कटोरे में बेसन और शहद लें। एक पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह से मिलाएं। पेस्ट को साफ़ उंगलियों से चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए सूखने दें। उंगलियों को गोल-गोल घुमाकर धीरे-धीरे मालिश करें। थोड़ी देर बाद इसे ताजे पानी से धो लें। तौलिए से अपना चेहरा सुखा लें और सर्दियों में इसके बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं।