अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग जिनके घर पर अथाह पैसा होता हैं कभीकभार उनकी स्थिति में ऐसा परिवर्तन आता हैं कि पैसा टिक नहीं पाता हैं और कंगाल होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। किस्मत में यह बदलाव उनकी कुछ गलतियों की वजह से उत्पन्न होता हैं। जी हाँ, वास्तु में बताई गई कुछ गलतियों की वजह से व्यक्ति के आसपास नकारात्मक ऊर्जा का संचय होने लगता हैं। तो आइये जानते हैं वास्तु में बताई गई उन गलतियों के बारे में।
इस दिशा में रखें लक्ष्मीपति श्रीगणेश को
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर में लक्ष्मीपति श्रीगणेश की मूर्ति रखी जाए तो व्यक्ति को कभी धन हानि नहीं होती। लेकिन कुछ लोग इसे गलत जगह रख देते हैं। इससे वास्तुदोष बढ़ता है। धनहानि होती है और मानसिक तनाव बढ़ता है। ऐसे में जब भी घर या कार्यालय में गणेशजी की मूर्ति रखें तो ऐसे रखें कि श्रीगणेश का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए। इससे धन और शुभ-लाभ का आगमन होता है।
दक्षिण या पश्चिम में न रखें ये चीजें
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में जल संबंधित सभी चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए। इसलिए जब भी कोई जल का पात्र रखें तो उसे हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें। इसका कारण यह है कि उत्तर दिशा कुबेर की होती है जो धन लाभ कराती है। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि जल के पात्र से रिसाव नहीं होना चाहिए। अन्यथा व्यक्ति को भारी आर्थिक हानि का नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में पानी का पात्र न रखें। ऐसा करने से मेंटल स्ट्रेस दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाता है।
कहीं ऐसी जगह तो नहीं रखते धन
वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस भी अलमारी में आप धन रखते हैं उसे कभी भी उत्तर दिशा की दीवार के साथ लगाकर ना रखें। क्योंकि ऐसा करने से उसका मुंह दक्षिण दिशा में खुलता है जो कि धन हानि का योग बनाता है। इसलिए ध्यान रखें कि जिस अलमारी में आप धन रखते हैं उसे पश्चिम की दीवार से लगाकर रखें। इस तरह उसका मुंह पूर्व दिशा की ओर खुलेगा। इससे लक्ष्मी की कृपा होती है और व्यक्ति के जीवन में कभी भी तंगी नहीं आती।
घर की यह जगह हमेशा रखें साफ
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की छत हमेशा साफ-सुथरी रखनी चाहिए। अमूमन देखा गया है कि लोग गैर जरूरी चीजें छत पर रख देते हैं। लेकिन वास्तु कहता है कि ऐसा करने से घर का स्वामी तनाव और आर्थिक परेशानियों में उलझा रहता है। इसलिए कभी भी गैरजरूरी वस्तुओं या फिर किसी तरह का कूड़ा-कचरा छत पर नहीं फेंकना चाहिए। अन्यथा कई बार यह दिवालिया जैसी भी स्थिति भी ले आता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।