Diwali 2019: इन उपायों की मदद से होगा लक्ष्मी जी का आगमन, जीवन में आएगी सुख- समृद्धि

दिवाली का त्यौंहार रोशनी और खुशियों का त्यौहार हैं जो अपने साथ सकारात्मकता लेकर आता हैं। इसके लिए लम्बे समय से तैयारियां शुरू हो जाती हैं और घरों में सफाई चलती रहती हैं ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकें और घर पर पधारे। ऐसे में दिवाली का समय बेहतरीन हैं जब ज्योतिषीय उपायों की मदद से जीवन में सुख- समृद्धि लाई जा सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिये ईशान कोण में चाँदी के या स्टील के कटोरे में पानी या पीले फूल डाल कर रखें।

- कुछ चीजें घर में रखने से माँ लक्ष्मी की असीम कृपा मिलती है। पूजा में इस्तेमाल किये गये सिक्कों को लाल कपड़े में सुनहरे धागे के साथ तिजोरी या अलमारी में रखना चाहिये।

- सेंधा नमक को पानी में मिला कर छिड़काव करने से घर की नकारत्मक ऊर्जा खत्म होती है।

- दीपावली में लक्ष्मी पूजन का विधान है। आपके घर में सम्पत्ति धन हमेशा बना रहे इसलिये लक्ष्मी गणेश के पूजन में कौड़ियां अवश्य रखनी चाहिये।

- मां लक्ष्मी को आमंत्रित करने के लिये घर के द्वार को तोरण या बन्दनवार से सजायें आम के पत्तों या अशोक के पत्तों से बनी तोरण शुभ मानी जाती है।

- मुख्य द्वार पर चावल और सिंदूर के मिश्रण से तैयार किये माँ लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह जरूर अंकित करें। इनकी दिशा घर के अन्दर की तरफ होनी चाहिये।

- दरवाजे पर हल्दी से ऊँ का या स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाये।

- नकदी के प्रवाह को तेज करने के लिये और सुख, समृद्धि को बढ़ाने वाली वस्तुऐं जैसे तिजोरी, सेफ आदि को उत्तर दिशा में रखना चाहिये। दरवाजों में तेल डालें ताकि वह आवाज न करें।

- दीपावली के दिन नई झाड़ू से घर की सफाई करने से बरकत बनी रहती है।

- दीपावली में रंगों से बनी रंगोली का अपना महत्व है। घर में खुशनुमा वातावरण हमेशा बना रहे। जिसमें रंगों का सही चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है। हरा रंग खुशहाली का, पीला रंग समृद्धि का, लाल रंग ऊर्जा का, पिंक कलर प्रेम का, जामुनी रंग राजसी ठाठ का प्रतीक है।