क्यों जरूरी है घर के बाहर बांदरवाल को लगाना

घर के बाहर हम कुछ न कुछ ऐसी चीजों को लगते है जिससे हमारे घर मे बुरी बालाओ का प्रवेश न हो पाए, और ऐसे मे जब घर के बाहर बांदरवाल लगी हो तो घर मे सुख शांति बनी रहती है. बांदरवाल का घर के बाहर लगाने का अपना महत्व होता है जिससे घर मे बुरे विचार, बुरी बलाए नहीं आती है, और साथ ही घर मे कभी भी पैसो की कमी नहीं होती है. तो आइये जानते है घर के बाहर बांदरवाल क्यों लगाना आवश्यक है ..

1. बांदरवाल लगाना घर की सुख समृधि मे बढ़ोतरी करना है. इसकी वजह से घर मे कभी भी पेसो की कमी नहीं हो पाती है.

2. बांदरवाल लगाने से घर मे बुरी चीजों का समावेश नहीं हो पाता है.
3. अशोक के पत्तो की बंदरवाल लगाना और भी शुभ रहता है. क्यों की अशोक के पत्तो मे देवताओ का वास रहता है.
4. बांदरवाल घर के मेन गेट पर बहुत ही खास माना जाता है क्यों की यह घर मे सकारात्मकता को बनाये रखता है.
5. बांदरवाल लगाने से घर का मेन गेट अगर गलत दिशा मे भी हो तो किसी भी चीज़ का दुस्प्रभाव नहीं हो पाता है.