यात्रा विचार त्याग दें, यात्रा में कष्ट हो सकते हैं। वाहन संबंधी असुविधा भी हो सकती है। अपनी योजनाओं को लेकर आप चिंतित रहेंगे। उनके पूरा होने को लेकर आप आश्वस्त रहेंगे परन्तु छोटी-मोटी बाधाएं आती ही रहेंगी। भागीदारी के मामलों में लाभ की मात्रा बढ़ेगी या कोई नया प्रस्ताव सामने आ सकता है। आपको साहसी निर्णय लेने की आवश्यकता है। समय अनुकूल है, इसलिए कोई हर्जा नहीं। मन ही मन किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे और उसका शीघ्र ही कोई समाधान नहीं निकल पाएगा। कामकाज का विस्तार खर्चा मांग रहा है और आप विस्तार भी करेंगे परन्तु खर्चे से परेशान रहेंगे। आज लाभ की नई सम्भावनाएं बन रही हैं, जिनका स्वागत करें। आर्थिक परिस्थितियां अब आपके अनुकूल होती जा रही हैं परन्तु आज अनुपात से कम लाभ होगा। यह भी पढ़े :
विवाह में हो रही देरी की बाधा को दूर करेंगे ये 5 उपाय तवे से जुड़ी है मां लक्ष्मी की कृपा, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां Holi 2020 : होलिका दहन के दिन करें ये 5 काम, जीवन की बाधाएं होगी दूर Holi 2020 : क्यों किया जाता हैं होलिका दहन? जानें पौराणिक कथा Holi 2020 : इन 5 चमत्कारिक उपायों से करें अपनी सभी परेशानियों का नाश