आज यात्रा का त्याग कर दें, वाहन संबंधी कष्ट हो सकता है फिर भी एक जगह टिककर नहीं बैठ पाएंगे, स्थानीय यात्रा तो करनी ही पड़ेगी। संतान के लिए आज का दिन शुभ है। दांपत्य जीवन में सब-कुछ अच्छा नहीं रहेगा। कोई ना कोई असंतोष का कारण बना रहेगा। आर्थिक दृष्टि से दिन ठीक है, अच्छा लाभ होगा। बड़े परिवार में कोई कार्यक्रम हो सकता है या कोई मंगल कार्य हो सकता है जिसमें छोटी-मोटी कई बातें हल हो जाएंगी। मुकदमे की नौबत अभी नहीं है। भागीदारी के मामलों में तीव्र मतभेद रहेंगे। पूजा पाठ में आज बिल्कुल भी मन नहीं लगेगा और मन भी कम से कम आधे दिन तक अशांत रहेगा। कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय