आपने अक्सर ऐसे कई लोगों को देखा होगा जिनके घर में कमाई भी बहुत होती हैं लेकिन उनके पास पैसा टिक नहीं पाता हैं और इसके पीछे का कारण भी समाज में नहीं आता हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा घर में उपस्थित वास्तुदोषों के कारण होता हैं जिसमें अनायास ही धन की हानि होती हैं और धन घर में टिक नहीं पाता हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता हैं तो आज हमारे द्वारा बताए जा रहे वास्तुदोषों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें। तो आइये जानते हैं उन वास्तुदोषों Vastu Dosh के बारे में।
* वास्तु में उत्तर-पूर्व को धन की दिशा मानी जाती है। जिस घर पर इस कोने पर गंदगी पाई जाती है वहां पर कभी पैसा नहीं टिक पाता। हमेशा किसी न किसी बहाने से पैसों की हानि होती रहती है।
* जिस घर में उत्तर-पूर्व की दिशा में अंधेरा रहता है वहां पर भी लगातार पैसों की हानि होती रहती है। घर के इस कोने में लक्ष्मी का निवास स्थान माना गया है।
* वास्तु अनुसार घर की दक्षिण दिशा को यम की दिशा मानी जाती है। इसलिए इस दिशा में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए।
* घर पर उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी किचन नहीं बनवाना चाहिए। इस दिशा में किचन होने पर घर पर आर्थिक परेशानियां आने लगती है।
* घर के बीच में भारी सामान, सीढ़ियां, शौचालय होने पर तमाम तरह की आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस स्थान को तुरंत सही करवाना चाहिए।