अगर कंगाली नहीं छोड़ रही है पीछा तो रखे ये चीजे घर में

जीवन में सभी लोग सफल होना चाहते है और इसलिए सभी लोग खूब मेहनत करते है. पारिवारिक सदस्यों की कमाई के बाद भी घर में धन का अभाव होता है. घर में पैसों की बरकत नहीं होती. अधिक मेहनत करने पर भी आर्थिक तंगी रहती है. ऐसी परेशानियों से बचने के लिए वास्तु के मुताबिक कुछ टिप्स बताये गए है जिसे करने के बाद आपके घर पैसो की कमी नहीं होगी तथा आपकी परेशानियों का हल हो जाएगा.

# शंख में माता लक्ष्मी और भगवान् विष्णु का वास होता है इसलिए जंहा तक हो सके अपने घरो में दक्षिणावर्ती शंख रखे और उसे पूजा घर में लाल कपडे में रखे और सुबह शाम उसकी पूजा करे इससे आपके घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा.

# मिट्टी का छोटा घड़ा या सुराही को पानी से भर कर घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की तंगी नहीं होती. इन्हें खाली न रहने दें, जल के समाप्त होने पर दोबारा भर दें.

# घर में देवी लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर जरुर रखे साथ में धन कुबेर की मूर्ति रखे इनकी सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना करे. धन कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी है इसलिए इन्हें हमेशा उत्तर दिशा में रखे.

# घर के उस स्थान में जहां पारिवारिक सदस्य अधिक समय व्यतीत करते हों वहां चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से आय के साधनों में बढ़ौतरी होती है और पैसों की कमी नहीं होती.

# घर से संबंधित कठिनाईयों से छुटकारा पाने के लिए धातु से निर्मित कछुआ और मछली रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है और बरकत बनी रहती है.

# वास्तु के अनुसार बांसुरी को भी वास्तु दोष दूर करने में बहुत ही कारागार माना गया है घरो में कृष्ण जी की मूर्ति रखे उनकी मूर्ति के साथ चांदी की चांदी की बांसुरी रखे वास्तु के अनुसार चांदी की बांसुरी में माता लक्ष्मी का वास होता है तथा इनसे वास्तु दोष समाप्त होता है धन संपत्ति बनी रहती है.