घर में पड़ी हर वस्तु की अपनी ऊर्जा होती हैं जिसका वास्तु में बड़ा महत्व होता हैं। वस्तु से जुड़ी ऊर्जा का असर घर के माहौल पर भी पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम Shoe रैक की बात करने जा रहे हैं जिसका व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। आज हम आपको इससे जुड़े वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं कि किस तरह से यह आपके स्वास्थ्य और घर की शान्ति पर असर डालता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
पॉजिटिव एनर्जी
आजकल मार्किट में कवर वाले शू-रैक मौजूद हैं। कोशिश करें घर में ऐसा ही शू-रैक रखें, ताकि घऱ में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी प्रवेश न हो। उल्टे जूते
शू-रैक में जूते रखते वक्त ध्यान रखें कि जूते उल्टे न हों। ऐसा होने से घर के सदस्यों में आपसी मन-मुटाव और लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है। शू-रैक को हमेशा साफ-सुथरा रखें, हफ्ते में एक बार सभी जूतों की सफाई करें।
नेगेटिव एनर्जी
जूतों का रैक मुख्य द्वार के पास नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है। जूतों वाला रैक हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए।सुखी वैवाहिक जीवन
सुखी और शांतमयी वैवाहिक जीवन के लिए जूतों वाला रैक कभी भी बेडरुम में न रखें। ऐसा करने से पति-पत्नि में अक्सर लड़ाई झगड़ा बना रहता है।