हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह इतना धन कमाए कि उसकी सभी जरूरतों की पूर्ती हो सके और उस पर कभी भी आर्थिक संकट ना आए। इस इच्छा की पूर्ती के लिए मेहनत के साथ किस्मत की भी आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको वास्तु का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको वास्तुशास्त्र में बताए गए तिजोरी से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से आपकी तिजोरी में धन की वर्षा होगी। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
* पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है। इसीलिए इसको पूजा के समय गौरी-गणेश का रूप मानकर उस पर जनेऊ चढ़ाई जाती है। बाद में उस पूजा की सुपारी को तिजोरी में रखना चाहिए क्योंकि जहां गणेशजी यानी बुद्धि के स्वामी का निवास होता है वहीं लक्ष्मी का निवास होता है। इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है।
* तिजोरी को स्थापित करने के बाद यह ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह के मुकदमें के कागजात, धन और आभूषण एक साथ नहीं रखें। इन सभी को एक साथ रखने से तिजोरी के धन में हानि होती है।
* तिजोरी में 10-10 के नए नोटों की एक गड्डी रखें, इसके साथ कुछ पीतल और तांबे के सिक्के भी रखें। आप तिजोरी में पीले सिक्के भी रख सकते हैं। इनमें से कुछ सिक्कों को अपने पर्स या जेब में भी रखें।
* तिजोरी का कमरा चौकोर या आयताकार होना अच्छा रहता है । इसकी ऊंचाई भी अन्य कमरों से कम नहीं होनी चाहिए। इस कमरे दहलीज़ होना शुभ होता है।
* हमें अपने घर में तिजोरी पश्चिम तथा दक्षिण दिशा की दीवार से में सटाकर रखनी चाहिए। जिससे तिजोरी के द्वार पूर्व तथा उत्तर दिशा में खुलें। हमें अपने घर के चारों कोनों में कभी भी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए।
* तिजोरी के कमरे का रंग हल्का विशेषकर पीला रंग रखना बहुत शुभ होता है । ध्यान रहे इस कमरे का रंग काला, लाल या नीला नहीं होना चाहिए।
* हमें अपनी तिजोरी को कभी भी घर के मंदिर में स्थापित नहीं करना चाहिए। क्योंकि मंदिर में तिजोरी स्थापित करने से हमारा ध्यान हमेशा धन पर ही रहता हैं तथा भगवान की अराधना करने में कम लगता हैं।
* एक पीपल का पत्ता लें। इस पर देशी घी और लाल सिंदूर मिलाकर ऊं लिख कर इसे अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार लगातार करें। इस टोटके से धन संबंधित तंगी दूर हो जाएगी।
* तिजोरी के धन में वृद्धि होती रहें इसके लिए हम अपनी तिजोरी में कुबेर यंत्र रख सकते हैं। कुबेर यंत्र को तिजोरी में रखने से व्यापर तथा व्यवसाय में भी वृद्धि होती हैं।