तिजोरी से जुड़े वास्तु टिप्स जो बना देंगे आपको धनवान

हर इंसान चाहता है कि वह जिंदगी में सुख-समृद्धि के साथ अपना जीवन यापन करें और उसे किसी चीज की कोई कमी ना हो। इसके लिए इंसान कड़ी मेहनत करता हैं लेकिन मेहनत के साथ-साथ इंसान को वास्तु का ध्यान भी रखना पड़ता हैं। जिससे धनि की कमी ना हो। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं तिजोरी से जुड़े वास्तु उपायों के बारे में जिनको अपनाकर आप धन में आ रही कमी के वास्तुदोषों को दूर कर सकें। तो आइये जनते हैं तिजोरी से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में जो आपको बनायेंगे धनवान।

* आप जिस तिजोरी या अलमारी में कैश व ज्वेलरी रखते हैं उस तीजोरी या अलमारी को हमेशा कमरे के दक्षिण दिशा की दीवार से लगाकर रखना चाहिए। जिससे अलमारी का मुंह उत्तर की ओर खुलेगा। इस दिशा के स्वामी देवताओं के खजांची कुबेर हैं। तीजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलने से धन में बढ़ोतरी होती है।

* वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप अपना धन या आभूषण वायव्य कोण में रखते है तो आपका धन बहुत अधिक खर्च होता है जिससे आप कर्जदार भी बन सकते है। साथ ही आप हमेशा सूदखोरों से सताए जा सकते हैं।

* वास्तु विज्ञान में पूर्व दिशा को उन्नति और उर्जा की दिशा कहा गया है। इस दिशा के स्वामी इन्द्र हैं, जो देवताओं के राजा हैं। इसलिए धन-संपत्ति में वृद्धि की आशा रखने वाले को तिजोरी और धन रखने वाली अलमारी को पश्चिमी दीवार से लगाकर रखना चाहिए। इससे तिजोरी और अलमारी का मुंह पूर्व दिशा की ओर खुलेगा और देवराज की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहेगी।

* जिस अलमारी में भी आपकी तिजोरी हो उसके पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मीजी की तस्वीर लगनी चाहिए। जिसमें दो हाथी सूंड उठाए नजर आ रहे हो। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

* सीढ़ियों के नीचे कभी भी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए यहाँ तिजोरी रखना रखना शुभ नहीं माना जाता। सीढ़ियों या टायलेट के सामने भी तिजोरी को रखना उचित नहीं माना जाता। तीजोरी वाले कमरे में मकड़ी या जाले नहीं होने चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा उतपन्न होती है। इससे परिवार की खुसियो में बाधा भी उतपन्न होती है।

* जहां पर आपने तिजोरी या अलमारी रखी है। उस कमरें का रंग ऑफ व्हाइट या क्रीम रखें। इससे आप पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।