होली का पावन पर्व आने को हैं जो देशभर में जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। इस बार यह त्यौहार शुक्रवार, 18 मार्च को पड़ रहा हैं। यह दिन ज्योतिष के साथ ही वास्तु में भी बड़ा महत्व रखता हैं जिसके अनुसार इस दिन किए गए कुछ वास्तु उपाय आपकी किस्मत चमकाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको वास्तु से जुड़े उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली लेकर आएंगे। इन उपायों से आपके जीवन का दुर्भाग्य दूर होगा और जीवन में खुशियों के रंगों की बहार आएगी। तो आइये जानते हैं होली पर किए जाने वाले इन वास्तु उपायों के बारे में...
होली के दिन घर की छत पर ध्वजहोली के दिन घर की छत पर ध्वज लगाएं। अगर आपने पहले ही ध्वज लगा रखा हैं तो इसे बदल लें। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है। परिवार के सदस्यों का मान-सम्मान बढ़ता है। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों में आपसी प्यार बढ़ता है।
होलिका दहन की राख से करें उपायअगर घर में कोई बीमार हैं तो होलिका दहन की राख मरीज के शरीर व बिस्तर पर छिड़कें। इसके साथ ही उसकी दवा व खाने-पीने का ध्यान रखें। मान्यता है कि इससे उसकी सेहत में सुधार आने लगता है।
गणेश जी की पूजा करेंहोली के दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी की पूजा जरूर करें। इसके साथ ही बप्पा को ठंडाई का भोग लगाएं। मान्यता है कि इससे घर-परिवार में खुशियां आती हैं।
बेडरूम में लगाएं राधा-कृष्ण की फोटोहोली के पावन दिन पर बेडरूम में राधा-कृष्ण की फोटो लगाएं। इसके बाद उन्हें गुलाल और फूल चढ़ाएं। वास्तु अनुसार, इससे पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार व मिठास बनी रहेगी और घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।
सूर्य देव का चित्र लगाएंहोली के दिन मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की ओर भगवान सूर्य का चित्र लगाएं। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही जीवन, नौकरी व कारोबार से जुड़ी परेशानियां दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
इन रंगों के गुलाल से खेलें होलीलाल, गुलाबी, हरा, नारंगी, पीला जैसे रंग शुभ माने जाते हैं। इसके साथ ही इन रंगों को पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप इस बार होली इन रंगों के गुलाल से ही खेलें। इसके अलावा काला, भूरा व गहरे रंग नेगेटिविटी फैलाते हैं। इसलिए इन रंगों से होली खेलने से बचें।
नृसिंह स्तोत्र का पाठ करेंपौराणिक कथाओं अनुसार, भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए श्रीहरि ने नृसिंह अवतार लिया था। ऐसे में होली के शुभ दिन पर नृसिंह स्तोत्र का पाठ करें। इसके साथ ही होलिका की अग्नि में नारियल चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे कर्ज से मुक्ति पाने में मदद मिलती है।
घर पर पौधे लगाएंहोली के दिन घर में मनी प्लांट और तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। इससे कुंडली में ग्रहदोष दूर होने के साथ सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
शिवलिंग पर गोमती चक्र अर्पित करेंकारोबार में तरक्की पाने के लिए होली के दिन 21 गोमती चक्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही होली पर रात्रि दौरान “ॐ नमो धनदाय स्वाहा” मंत्र का जप करें। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।