चुटकी भर नमक आपके भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करता हैं और यही चुटकी भर नमक आपकी जिंदगी संवारने का काम भी करता हैं। जी हां, वास्तु में नमक के कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपकी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं। नमक आपके घर-ऑफिस में सकारात्मकता लेकर आता हैं और बुरी शक्तियों को दूर करता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह नमक के इस्तेमाल से जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
जीवन में परेशानियां लाता हैं कालसर्प दोष, जानें कारण और निवारण
शनिवार के दिन करें ये 4 उपाय, चमकेगा आपका भाग्य
खड़ा नमक
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी न रहे, तो हफ्ते में कभी भी खड़ा नमक वाले पानी के साथ घर में पोछा लगाएं। ऐसा करने से आपका मन और तन दोनों शांति महसूस करेगा, आपको अपने घर में एक सुकून महसूस होगा, जिससे आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। इस उपाय को गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए, बाकी आप किसी भी दिन इसे कर सकते हैं।
बीमार व्यक्ति के लिए
अगर घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो उसके बेड के पास 1 कटोरी में 1 चुटकी नमक रख दें। साथ में एक गिलास पानी ढककर रख दें। हर दिन इस पानी और नमक को बदलें। नमक आपको घर से बाहर या फिर बहते पानी में कहीं भी बहा देना है।
कारोबार के लिए
अगर कारोबार में लगातार नुकसान या फिर नौकरी में तरक्की नहीं मिल पा रही, या फिर आपकी नौकरी कोई छीनना चाहता है, तो अपने डेस्ट पर या फिर गल्ले में एक पुड़ी में थोड़ा सा काला नमक डालकर बैठने वाली जगह के पास कहीं भी रख लें। कारोबार या फिर नौकरी से जुड़ी आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी।