पूर्णिमा के दिन किए गए ये आसान टोटके खोलते है आपकी किस्मत के द्वार

पूर्णिमा का दिन अपनी सकारात्मक ऊर्जा और शक्तियों के लिए जाना जाता हैं। इसलिए इस दिन किये गए उपायों की मदद से आप अपने जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं और सफलता की और अग्रसर हो सकते हैं। पूर्णिमा के दिन किये गए उपाय जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप असफलताओं को पीछे छोड़कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* प्रत्येक पूर्णिमा के दिन किसी शिव मंदिर में सवा किलो अखण्डित चावल ( बासमती चावल ) लेकर जाएँ फिर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करके अपने दोनों हाथो को मिलाकर उसमें जितना चावल आ सके उतना लेकर शिवलिंग पर चढ़ा दें और बाकी चावल दक्षिणा सहित वही मंदिर में पुजारी या जरूरतमंद को दान में दे दें।

* चंद्रमा और पैसे को लेकर बहुत पुराने अंधविश्वास है। ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा चांदी से बना है, इसलिए जब आपको नया चंद्रमा दिखाई देता है तो, जेब या बटुए में बहुत सारे रूपयों के आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। पूर्णिमा के दिन नई जॉब या नया काम करना शुभ माना जाता है। साथ ही पूराने बिजनेस का समापन भी पूर्णिमा के दिन किया जाना शुभ रहता है।

* शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक पूर्णिमा के दिन सुबह-सुबह पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए यदि आप धन की इच्छा रखते हैं तो तो इस दिन सुबह उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी का पूजन करें और लक्ष्मी को घर पर निवास करने के लिए आमंत्रित करें। इससे लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।

* पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण चांदनी के साथ होता है अत: इस दिन चंद्रमा को रात्रि में खीर का अर्ध्य जरुर दे।

* हर पूर्णिमा पर सुबह के समय हल्दी में थोडा पानी डालकर उससे घर के मुख्य दरवाज़े / प्रवेश द्वार पर ॐ और स्वातिक बनाना चाहिए, इससे घर में नेगिटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं होता है।

* प्रत्येक पूर्णिमा पर सुबह के समय घर के मुख्य दरवाज़े पर आम के ताजे पत्तों से बनाया हुआ तोरण अवश्य ही बांधें, इससे भी घर में शुभता का वातावरण बनता है।