व्यापार में वृद्धि चाहते है तो अपनाये ये उपाय

वे लोग जो मेहनत करने से हिचकिचाते हैं, उन्हें सफलता हासिल ना होना तार्किक है लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने, अपने उद्देश्य को पाने के लिए दिन-रात एक कर देने के बाद भी लोग सफलता को हासिल नहीं कर पाते। तो इसका कारण ग्रहों का विपरीत प्रभाव या वास्तुदोष भी हो सकता है। इन हालातों में व्यापार में उन्नति के लिए आप कुछ प्रचलित टोटके आजमा सकते हैं। लेकिन इनको करने से पहले आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा कि आप किसी का अहित नहीं कर रहे हैं और सत्य बोल रहे हैं तथा इसी के साथ ये उपाय किसी को न बताये इससे इनका प्रभाव कम पड़ जाता हैं।

* शुक्ल पक्ष के ब्रहस्पति वार को बारह गोमती चक्र लेकर उस पर हल्दी/केसर से तिलक करके पीले कपडे में बांध कर अपने व्यापारिक स्थल की चौखट पर बांध दे जिससे ग्राहक उसके नीचे से निकले व्यापार में शानदार सफलता मिलती रहेगी।

* अगर आप अपने व्यवसाय को और बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने दुकान या ऑफिस के उत्तर-पश्चिमी दिशा में दो सफेद घोड़ों की तस्वीर लगानी चाहिए।

* हर रोज शाम को गोधूलि वेला में अपने पूजा स्थान में श्री महालक्ष्मी की तस्वीर स्थापित कर गाय के घी का दीपक जलाएं। अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए दीपक में एक इलायची डालें। ऐसा नियमित 186 दिन करने से लाभ मिलता है।

* एक नारियल को चमकीले लाल नए कपडे में लपेटकर घर और व्यापार स्थल के पूजा स्थान अथवा तिजोरी में रखकर प्रतिदिन धुप/अगरबत्ती दिखाने से भी धन लाभ के योग बनते है।
# कोई भी बिजनेस मीटिंग हो या फिर व्यवसाय में बढ़ोत्तरी की कोई बात हो तो हमेशा पूर्व दिशा में बैठकर आरम्भ करें।

* अपने कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। पूजा घर में हल्दी की माला लटकानी चाहिए। व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो किसी भी शनिवार के दिन नीले कपड़े में 21 दाने रक्तगुंजा के बांध कर अपनी तिजोरी में रखें।

* कपूर और रोली जलाकर उसकी राख को पुडिया बनाकर अपने घर या दुकान के धन स्थान में रखें तो निश्चित ही लाभ बना रहेगा।

* अपने ऑफिस या दूकान की उत्तर दिशा में कुबेर की मूर्ति स्थापित करें। यह धन के आगमन को बढ़ाती है।