जानें कैसे भगवान कृष्ण को प्रिय मोरपंख लाता है आपके जीवन में सुख-समृद्धि

जन्माष्टमी का दिन बीत गया है। सभी भक्तों ने कृष्ण की भक्ति में लीन होकर इस दिन का लुत्फ़ उठाया हैं। कई भक्तों ने तो अपने घर में लड्डू गोपाल का भी आगमन किया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड्डू गोपाल को आपको मोरपंख से सुसज्जित करना चाहिए। जी हाँ, मोरपंख श्रीकृष्ण को अतिप्रिय हैं और इसी के साथ ही मोरपंख का वास्तु के हिसाब से भी बड़ा महत्व हैं। मोरपंख जीवन में आ रही परेशानियों को दूर कर घर में सुख-समृद्धि लेकर आता हैं। तो आइये जानते हैं कि किस तरह मोरपंख को घर में रखने से आपको फायदा होगा।

* पैसे की किल्लत होगी दूर

मोर पंख को मां लक्ष्म से जोड़कर देखा जाता है इसलिए जिस भी घर में यह होता है वहां कभी पैसे की किल्लत नहीं होती। आप चाहें तो असली मोर पंख रख सकते हैं या फिर उसको पेंटिग भी घर में रख सकते हैं।

* नेगेटिव एनर्जी होगी दूर

घर से किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी और वास्तुदोष दूर करने में मोर पंख बहुत प्रभावशाली है। घर में हमेशा सकारत्मक उर्जा को बनाएं रखने के लिए मोर पंख रखें।

* पति-पत्नी का प्यार बढ़ाएं

बेडरूम में मोर पंख या उसकी तस्वीर लगाने से पति-पत्नी के बीच का प्यार बढ़ता है। मगर ध्यान रहे कि मोर पंख को दरवाजे के ठीक सामने लगाएं। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

* घर का माहौल होगा खुशनूमा

वास्तु में बताया गया है कि मोर पंख पौधे को घर में लगाने से घर में बरकत आती हैं और परिवार में सुख-शांति का वास होता है। घर में लगा मोरपंखी सौभाग्य का प्रतीक होता है। घर में छोटी छोटी बातों को लेकर तनाव का माहौल नहीं होगा।