इन छोटे-छोटे उपायों की मदद से आप पा सकते है अपना रुका हुआ धन

धन हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। धन के अभाव में व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर दरिद्र सा हो जाता है। बहुत से लोग ऐसे होते है जो अपने बुरे समय में धन को बचाकर रखते है लेकिन फिर भी कही न कही धन अटक ही जाता है। ऐसे में व्यक्ति एक एक पैसे का मोहताज़ बन जाता है। ज्योतिष शास्त्र में रुके धन को प्राप्त करने के तरीको के बारे में बताया है आज हम आपको रुके हुए धन को प्राप्त करने के तरीको के बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...

* भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में घर के किसी शांत कमरे में चार घड़ों में पानी भर कर रख दें। अगले दिन कम पानी वाले घड़े में अनाज डालकर उसकी पूजा करें और बाकि घड़ों का पानी घर, आंगन, खेत आदि में छिड़क दें।ये धन प्राप्ति के अचूक उपाय में से एक है।

* सुबह सवेरे नहाने के बाद एक ताम्बे के लोटे में पानी लेकर उसमे 11 लाल मिर्ची के बीज डाल दें। अब इस पानी को सूर्यदेव को अर्पित करें और धन प्राप्ति के लिए निवेदन करें। आपको आपका धन प्राप्त हो जायेगा।

* रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए मन्त्रों के प्रयोग का भी विशेष महत्व है। आप प्रतिदिन "क्रं कृष्णाय नमह" इस मंत्र का सुबह जाप करें। इसके प्रभाव से आपका सारा रुका हुआ धन आपको वापिस प्राप्त होने लगेगा।

* किसी भी शनिवार को दक्षिण दिशा में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर उनके सम्मुख आसन लगाएँ, सरसो के तेल का दीपक जलाएँ, उसमे दो लौंग और एक कपूर की टिकिया डालें| इसके बाद 3 बार बजरंग बाण का पाठ करें।

* पूजा स्थान पर पाँच पीली कौड़ी जो कि कछुए के समान दिखाई देती है उसे रख देने से धन संबंधी समस्या दूर होती है।