घर एक ऐसी जगह है जहां व्यक्ति अपने पूरे दिन का काम करके थका हारा आता हैं। और वह चाहता है कि सुख शांति के साथ अपने परिवार वालों के साथ वह समय व्यतीत करें। लेकिन घर में किसी कारणवश उत्पन्न हुई नकारात्मकता के चलते घर में सुख-शांति का नामोनिशान नहीं बचता। इसके लिए व्यक्ति हर संभव प्रयास करता है कि उसके घर में सुख-शांति का वास हो सकें। इस सुख-शांति को पाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सरल उपाय। तो आइये जानते हैं घर में सुख शान्ति के उपायों के बारे में।
* शनिवार को स्नान आदि करने के बाद किसी पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लाएं। उस पर सफेद चंदन से गायत्री मंत्र लिखें और उसका पूजन करें। अब इसे किसी ऐसे स्थान पर रख दें जहां किसी की नजर इस पर न पड़े यदि आप धन-संपत्ति चाहते हैं इस पत्ते को अपने कैश बॉक्स में भी रख सकते हैं लेकिन यह किसी को दिखाई न दे इस प्रकार रखें। इस पीपल के पत्ते को हर शनिवार को बदलते रहें। इससे घर में सुख-शांति रहेगी और धन-संपत्ति भी बढ़ती रहेगी।
* यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में कोई परेशानी ना आए, वातावरण स्वच्छ रहे तो सबसे पहले घर से फालतू का सामान निकालकर बाहर कर दें। कभी जरूरत के काम आने वालीं लेकिन अब बेकार पड़ी कीलें, बिना ताले की चाभियां, जंग लगा हुआ लौह, बरसात की भीगी लकड़ी, कबाड़ के और भी जो रूप होते हैं, पड़े हुए मिल जाते हैं तो इन्हें तुरंत बाहर निकाल दें।
* कहते है कि खाना खाने से पहले पहला भोजन भगवान, गाय और कुत्ते को कराना चाहिए, इससे घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। ऐसे ही वास्तृशास्त्र के अनुसार भोजन बनाने के बाद और खाने से पहले अपने देवी-देवताओं को भोजन का भोग लगाना चाहिए, इससें देवी-देवता प्रसन्न रहते है और घर में भी शांति बनी रहती है।
* अगर आपका दाम्पत्य जीवन अशांत है तो आप रात्री में शयन करते समय पत्नी अपने पलंग पर देशी कपूर तथा पति के पलंग पर कामिया सिन्दूर रखें। प्रातः सूर्योदय के समय पति देशी कपूर को जला दें और पत्नी सिन्दूर को भवन में छिटका दें। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में कलह समाप्त हो जाती है।
* अगर आपके परिवार में अशांति रहती है और सुख-चैन का अभाव है तो प्रतिदिन प्रथम रोटी के चार भाग करें, जिसका एक गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौवे को तथा चौथा टुकड़ा किसी चौराहे पर रखवा दें तो इसके प्रभाव से समस्त दोष समाप्त होकर परिवार की शांति तथा सम्रद्धि बढ़ जाती है।
* इसके अलावा आप अपने रसोई घर में क्या पकाते हैं, उसकी कितनी सफाई रखते हैं यह भी एक ध्यान देने योग्य बात है। इसलिए तला हुआ खाना कम से कम बनाएं, साथ ही नारियल, बादाम तलने भुनने से बचें। शास्त्रों के अनुसार वैसे तो मांसाहारी भोजन करना बिलकुल गलत है, लेकिन यदि आप करते भी हैं तो मांसाहारी भोजन या फिर शराब का सेवन रात के समय ही करें।