तिजोरी जहां पैसा, ज्वेलरी और अन्य बेशकीमती वस्तुएं रखी जाती है। अत: यह जगह बहुत ही पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होनी चाहिए। जिससे कि घर में बरकत बनी रह सके और पैसों की कभी कमी न आए। यदि तिजोरी के आसपास कोई नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हैं तो उस घर में कभी भी पैसों कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी।शास्त्रों के अनुसार धन , आभूषण को सदैव एक नियत स्थान पर तिजोरी , अलमारी आदि में रखना चाहिए । मान्यता है कि यदि तिजोरी , धन स्थान पर कुछ शुभ वस्तुएं रखें तो माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है। इस बात का भी ध्यान रहे कि तिजोरी में ऐसा कुछ भी ना रखा जाय जिससे धन के आगमन में बाधा उत्पन्न हो। जानिए तिजोरी में क्या रखे और क्या नहीं रखना चाहिए।
* पूजा में उपयोग की गई सुपारी में श्रीगणेश का वास होता है। अत: यह तिजोरी में रखने से तिजोरी के आसपास के क्षेत्र में सकारात्मक और पवित्र ऊर्जा सक्रिय रहेगी जो नकारात्मक शक्तियों को दूर रखेगी। पूजा में उपयोग की जाने वाली सुपारी बाजार में मात्र 1 रुपए में ही प्राप्त हो जाती है लेकिन विधिविधान से इसकी पूजा कर दी जाए तो यह चमत्कारी हो जाती है। जिस व्यक्ति के पास सिद्ध सुपारी होती है वह कभी भी पैसों की तंगी नहीं देखता, उसके पास हमेशा पर्याप्त पैसा रहता है।
* तिजोरी में 10-10 के नए नोटों की एक गड्डी रखें, इसके साथ कुछ पीतल और तांबे के सिक्के भी रखें। आप तिजोरी में पीले सिक्के भी रख सकते हैं। इनमें से कुछ सिक्कों को अपने पर्स या जेब में भी रखें।
* तिजोरी को स्थापित करने के बाद यह ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह के मुकदमें के कागजात, धन और आभूषण एक साथ नहीं रखें। इन सभी को एक साथ रखने से तिजोरी के धन में हानि होती है।
* तिजोरी में लाल रंग का कपड़ा बिछाना शुभ रहता है। तिजोरी में रोज़ सुबह शाम धूप,अगरबत्ती अवश्य दिखानी चाहिए।
* तिजोरी में शुभ यंत्र जैसे श्रीयंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, बीसा यंत्र या हत्था जोड़ी की लाल कपडे अथवा चाँदी की प्लेट में स्थापना करने से शुभता बनी रहती है। इन्हें रोज़ धूप अगरबत्ती अवश्य ही दिखाते रहे।
* एक पीपल का पत्ता लें। इस पर देशी घी और लाल सिंदूर मिलाकर ऊं लिख कर इसे अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार लगातार करें। इस टोटके से धन संबंधित तंगी दूर हो जाएगी।
* पुष्य नक्षत्र के दिन शाम के समय लक्ष्मी पूजन करें। पूजन में चांदी के पुराने सिक्के, नगदी और पांच कौड़ी रखकर उनका केसर और हल्दी से पूजन करें। पूजन के बाद इन सभी सामान को तिजोरी में रख दें। आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।
* मोर पंख लेकर उसमें अच्छा गुलाब का इत्र लगाएं। उसके बाद इस मोर पंख को साफ सफेद रेशमी वस्त्र में बांधकर / लपेटकर तिजोरी में रख दें, इस उपाय को करने से तिजोरी कभी भी खाली नहीं होती है।
* ऐसी मान्यता है कि दक्षिणावर्ती शंख को घर के पूजा स्थान या तिजोरी में रखने से रंक भी राजा बन जाता है। इस शंख में मां लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है। इसका स्मरण मात्र से ही बिगड़े काम बन जाते हैं। सोम-पुष्य योग में इसे घर में रखने से सुख-समृद्धि बनी रहेगी।