गुरु पूर्णिमा के दिन किये गए ये काम दिलाते है सफलता और सम्मान

किसी भी व्यक्ति के जीवन को संवरने और सफलता दिलाने में गुरु का बहुत बड़ा योगदान होता हैं। एक गुरु अपने ज्ञान के सागर से व्यक्ति की नौका को जीवन की पर्शानियों से बचाता हैं। इसलिए ही गुरु को भगवान से ऊँचा दर्जा दिया गया हैं। और गुरु के प्रति इस सम्मान को प्रकट करने के लिए आषाढ़ माह की पूर्णिमा का दिन गुरु पूर्णिमा के रूम में मनाया जाता हैं। गुरु जीवन को दिशा देते हैं, जिससे भविष्य की दशा सुनिश्चित होती है। इसलिए यदि आप गुरु को सम्मान देते हैं तो जीवन में सफलता तय है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरु पूर्णिमा के दिन किये गए कुछ काम जो आपको दिलाते है सफलता।

* व्रत करें

गुरु पूर्णिमा, अध्यात्म, संत-महागुरु और शिक्षकों के लिए एक त्योहार है। यह पारंपरिक रूप से गुरुओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। आषाढ़ पूर्णिमा तिथि को ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का भी जन्म हुआ था। उनके ज्ञान के आधार पर ही सनातन धर्म की स्थापना हुई। महर्षि वेदव्यास के जन्म तिथि पर सदियों से गुरु पूजन की परंपरा चली आ रही है। इसलिए सनातन धर्मावलंबियों में पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान व दान की परंपरा अतिफलदायी मानी जाती है। इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को सुखद फल की प्राप्ति होती है।

* बन रहा है विशेष योग, गुरु को करें याद

गुरु पूर्णिमा के दिन महापद्म और सूर्य केशव योग बन रहा है, जो दुर्लभ है। इस योग के चलते नेताओं, छात्रों और कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। इसलिए गुरु को याद करें और उनका नमन करें।
* खीर दान करें, मिलेगी शांति

गुरु पूर्णिमा के दिन खीर दान करने से मानसिक शांति मिलेगी। हां लेकिन ध्यान रहे कि खीर रात में बनाकर बांटें।
* बरगद की पूजा से होगा कल्याण

शास्त्रों में इस दिन बरगद की पूजा उल्लेख है। दरअसल इसके पीछे भी एक कहानी है। बरगद को आज के ही दिन याज्ञवल्य ऋषि ने जीवनदान का वरदान दिया था। इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन बरगद की पूजा को शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बरगद की पूजा करने वाला व्यक्ति दीर्घायु हो जाता है।