27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगा। इस चंद्र ग्रहण की अवधि 3 घंटे 55 मिनट रही। ग्रहण रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू हुआ जो 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर समाप्त हो गया। यह चंद्रग्रहण उत्तरी अमरीका को छोड़ पृथ्वी के अधिकांश भागों में देखा गया। भारत में यह दिल्ली, पुणे, वाराणसी, बेंगलुरु और मुंबई समेत सभी शहरों में देखा गया। बता दें कि यह इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है। इससे पहले 31 जनवरी को भी माघी पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगा था। तब इसकी अवधि 3 घंटे 24 मिनट थी। वैसे तो आमतौर पर माना जाता है कि ग्रहण के की दुष्प्रभाव होते हैं। लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए ज्योतिषियों का मानना है कि चंद्र ग्रहण के दौरान या कुछ देर के बाद अगर हल्की भी बारिश हो जाए तो ग्रहण का दुष्प्रभाव खत्म हो जाता है।
खगोलशास्त्रियों का कहना है कि इस चंद्रग्रहण को देखने के लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं हुई। देश के अधिकांश हिस्सों में इसे बिना टेलीस्कोप से देखा जा सका। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से कई जगहों पर बादलों की वजह से लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना को नहीं देख सके।
चंद्र ग्रहण के खत्म होने के बाद कहा जाता है कि ऐसे कई काम हैं, जिन्हें करने चाहिए। यहां जानिए ऐसे 5 काम जिन्हें चंद्र ग्रहण के समाप्त हो जाने के बाद करना चाहिए:
-सुबह सुबह करें स्नानसदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण आज जब खत्म हो जाएगा तो सुबह सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करना चाहिए। चंद्र ग्रहण के बाद इसे करना जरूरी माना गया है।
-ऐसे कपड़ें करें दानमान्यताओं के अनुसार, जो कपड़े व्यक्ति चंद्र ग्रहण के दौरान पहना होता है, उसे ग्रहण के समाप्त होने के बाद दान में दे देना चाहिए। इन कपड़ों को किसी गरीब को दान में दे दें।
-स्नान करने के बाद ही पूजा करें चंद्र ग्रहण के बाद सुबह जब स्नान कर लें तभी इसके बाद जाकर पूजा करें या फिर पूजा घर में जाएं।
- पूजा पाठ करेंचंद्र ग्रहण के समाप्त हो जाने के बाद अगर आपके घर में मंदिर है तो फिर पूजा पाठ करें। या फिर अगर आसपास कोई मंदिर है तो वहां जाकर पूजा अर्चना करें और भगवान को याद करें।
- घर की सफाई करेंयूं तो हमेशा ही घर की सफाई करनी जरूरी होती है। लेकिन चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद अपने घर को अच्छी तरह से धुलना चाहिए और पूरे घर की सफाई करनी चाहिए।