गणेश जी मंगल करता है और विघ्नहर्ता है। उनकी कृपा से सब काम बन जाते है। ऐसे में 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव 23 सितम्बर को समाप्त होने जा रहा है। हिन्दू महीने के हिसाब से भाद्रपद महीने की चोथ को गणेश चतुर्थी के पर्व के रूप में मनाया जाता है और उसके 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशोत्सव को गणपति विसर्जन के साथ समापन होता है। ऐसे में आज हम आपको गणेश विर्सजन के दिन कुछ ऐसे काम बतायेंगे, जिनसे आपको रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होगी। तो आइये जानते है इस बारे में...
* गणेश विसर्जन के दिन सुबह स्त्रान आदि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर एक स्वच्छ आसन पर बैठकर भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। पूजा के दौरान भगवान गणेश को धूप व दीप दिखाएं। इसके बाद फल, फूल, चावल, रौली, मौली, पंचामृत से स्त्रान आदि कराने के पश्चात भगवान गणेश को तिल से बनी वस्तुओं या तिल तथा गु़ड से बने लड्डुओं का भोग लगाएं।
* भगवान गणपति को मीठा बहुत पसंद है। गजानन खाने के बेहद शौकीन हैं। उन्हें कई तरह की मिठाइयां पसंद हैं। इसमें मोदक, बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, गुड़ और नारियल से बनी चीजें उन्हें प्रसाद या भोग में चढ़ाई जाती हैं। गणेश जी को मोदक काफी पसंद होने की वजह से मोदक का प्रसाद जरूर चढ़ाया जाता है।
* गणेश जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल तरीका है। हर दिन सुबह स्नान पूजा करके गणेश जी को गिन कर पांच दूर्वा यानी हरी घास अर्पित करें। दुर्वा गणेश जी के मस्तक पर रखना चाहिए। चरणों में दुर्वा नहीं बिल्कुल नहीं रखें। दुर्वा अर्पित करते हुए मंत्र बोलें - इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः
* गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र होता है। चतुर्थी के दिन घर में गणेश यन्त्र की स्थापना करें। विसर्जन के दिन भी इस यंत्र की पूजा करे जिससे घर में बप्पा के जाने के बाद भी नकारात्मक शक्तिया नही आ सकेंगी।