सास-बहू के रिश्ते में मिठास लाएँगे ये वास्तु टिप्स, जानें और आजमाकर देखें

सास-बहू का रिश्ता शादी के बाद बनने वाला सबसे संवदेनशीन रिश्ता होता हैं जिसमें दोनों का एक-दूसरे की अपेक्षाओं पर खरा उतरना बहुत जरूरी होता हैं। जी हाँ, दोनों का रिश्ता एक-दूसरे के व्यवहार पर पूर्ण रूप से निर्भर होता हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि अकारण ही दोनों के बीच बड़ी बहस हो जाती हैं और यह लम्बे समय तक चलती हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि किसी भी प्रकार से इस समस्या का सुलटारा किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वास्तु उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से सास-बहू के रिश्ते में मधुरता आ सकती हैं। तो आइये जानते है इन वास्तु टिप्स के बारे में।

- अगर आपकी सास या बहू से पटरी नहीं खाती तो आप जब भी रोटी बनाएं, पहली रोटी कुत्ते के नाम से बना कर उसे खिलाएं।

- जिस घर में सास-बहू की लड़ाई बहुत होती है उस घर में दोनों की साथ में फोटो लें और उसको फ्रेम करवा कर घर के उत्तर पूर्व कोने में लगा दें। याद रखें दोनों फोटों में मुस्कराती नजर आएं।

- जिस घर में गायत्री मंत्र का जाप होता है वहा सास-बहू का रिश्ता बहुत ही संयमित और मधुर होता है। अगर मंत्र जाप नहीं कर सकते तो मंत्र को सुनें।

- अगर सास-बहू में होने वाली अनबन दिन रात बढ़ती जा रही है तो शनिवार को पीपल के पेड़ में जल देना शुरू कर दें।

- बेहतर रिश्ते के लिए सास-बहू को रसोईघर में जमीन पर बैठ कर साथ में भोजन करना चाहिए।

- अगर सास-बहू में बिलकुल पटरी न खाती हो तो कदम्ब के पेड़ की छोटी सी डाली सोते समय तकिए के नीचे रख कर सोया करें।

- प्रतिदनि सूर्य को जल अर्पित करने से भी सास-बहू का रिश्ता मधुर होता है।

- सास-बहू जिसका भी जिससे वैचारिक मतभेद हो वह शुक्रवार को खट्टी चीज़ बिलकुल न खाए।

- बहू की सास अगर तेज हो तो बहू को मंगलवार के दिन मीठी चीज़ खुद पकाकर खिलानी चाहिए।

- सास को कांच की वस्तुएँ उपहार में न दें, क्योंकि ये मतभेद बढ़ाने का काम करता है।