हर व्यक्ति अपनी रोजमर्रा के जीवन में मेंहनत करता हैं और चाहता हैं कि रात को उसे चैन की नींद नसीब हो जिससे उसकी पूरी थकान समाप्त हो सकें। लेकिन कभीकभार व्यक्ति के साथ ऐसा होता हैं कि अनायास ही उसकी नींद टूट जाती है या फिर कई बुरे स्वप्न उन्हें रात को परेशान करते हैं। इसके चलते व्यक्ति की नींद पूरी नहीं हो पाती हैं और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या होने लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वास्तु के कुछ ऐसे महाउपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी सभी समस्याएँ दूर होगी और आप चैन की नींद ले पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में।
- अगर आप तकिए के नीचे लोहे की कोई वस्तु रखकर सोते हैं, तो आपको अच्छी नींद आएगी। ऐसा माना जाता है कि लोहा रखने से आस-पास किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। हमारे घरों में भी छोटे बच्चों के आस-पास लोहे की कोई वस्तु रखते हैं। जिससे बच्चों को डर न लगे।
- यदि आपको किसी चिंता या भय के कारण नींद नहीं आ रही है, या फिर आपको खराब सपने आते हैं, जिनके कारण आप अचानक से उठकर बैठ जाते हैं तो प्रतिदिन आप सोने से पहले हनुमान चलीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करें। इससे आपका भय दूर हो जाएगा और आपको एक अच्छी सी नींद आएगी। यदि सुंदरकांड करना संभव न हो तो आप अपने सिर के पास सुंदर कांड या हनुमान चलीसा रखकर सोएं।
- यदि किसी बड़ी परेशानी से जूझ रहें हैं तो रात को सोते समय तकिए के नीचे मूली रखकर सोएं। सुबह मूली को शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। इस उपाय से राहु का दोष दूर होता है।
- तकिए के नीचे भगवान को चढ़ाया फूल रखकर सोते हैं, तो मन को बहुत शांति मिलती है। नींद भी अच्छी आती है। दुर्गा सप्तसती का पाठ करना भी बहुत लाभदायक होता है। इससे घर के अंदर सुख-शांति बनी रहती है।
- रात को सोते समय मां-बाप को याद करके सोएं या फिर अपने कुल देवता को प्रणाम करके सोएं, इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।