वास्तु में इन चीजो का आंगन पर गिरना बेहद अशुभ, देती हैं आने वाले प्रकोप का संदेश

घर में रखी हर चीज से वास्तु जुड़ा होता हैं जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सीधा असर आपके जीवन पर पड़ता हैं। वास्तु में कई शुभ और अशुभ संकेत बताए गए हैं जो आपके जीवन को प्रभावित करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जमीन पर गिरना अशुभ माना जाता हैं और ये आपके जीवन में आने वाले प्रकोप को दर्शाती हैं। वास्तु में इन चीजों का गिरना जीवन में अशुभता लाने को दर्शाता हैं। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

नमक का अचानक हाथ सेगिरना

नमक एक ऐसी चीज है जिसे हम दिन भर में कम से कम 3 से 4 बार हाथ में तो जरूर ही लेते हैं। अगर यह अचानक से आपके हाथ से गिरकर फर्श पर फैल जाए तो इसे वास्‍तु के हिसाब से बहुत ही दोषपूर्ण माना जाता है। नमक का हाथ से गिरना शुक्र और चंद्रमा से संबंधित नकारात्‍मक प्रभाव को भी दर्शाता है। यह घटना अगर महीने-दो महीने में एक बार हो तो कोई बात नहीं है, लेकिन अगर आपके साथ अक्‍सर ऐसा होता है तो आपको यह देखने की जरूरत है कि आपके घर में कोई वास्‍तुदोष तो नहीं है, जिसके कारण ऐसा हो रहा है।

तेल का गिरना

तेल को शनिदेव का प्रतीक माना जाता है और यह हर घर में प्रयोग होता है। विशेष रूप से सरसों का तेल हर घर में प्रयोग होता है। नवग्रहों में शनि को न्‍याय का देवता माना गया है। तेल अगर गलती से फर्श पर गिर जाए तो इसे भी वास्‍तुदोष से जोड़कर देखा जाता है। ऐसा होने से आपके कार्यों में बाधाएं आती हैं और आपको अक्‍सर ही धन की हानि होने लगती है।

दूध का गिरना

ऐसा हो सकता है कि कभी भूल से आपके हाथ से दूध गिर जाए या फिर गैस पर चढ़ा हुआ दूध उबलकर गिर जाए, लेकिन अगर आपके साथ अक्‍सर ऐसा हो रहा है तो आपको थोड़ा सा सावधान होने की जरूरत है। कोई वजह है जो आपके घर में नेगेटिव एनर्जी पैदा कर रही है और इसके कारण ही ऐसा होता है कि आप दूध गैस पर रखकर भूल जाते हैं या फिर दूध का ग‍िलास आपके हाथ से छूटकर गिर जाता है।

सिंदूर का गिरना

अगर सिंदूर लगाते वक्‍त आपके हाथ से अक्‍सर यह जमीन पर गिर जाता है तो यह कतई शुभ संकेत नहीं है। ऐसा होने पर आपको भगवान से अपने पति की दीर्घायु की कामना करनी चाहिए और हर सोमवार को शिवजी का व्रत करना आरंभ कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सभी प्रकार के दुष्‍प्रभाव कम होंगे।

काली मिर्च हाथ से बिखर जाएं

अगर आपके हाथ से काली मिर्च गिरकर बिखर जाएं तो मान लीजिए कि कोई ऐसी वजह है कि जो आपके संबंधों में विच्‍छेद को बढ़ा रही है। ऐसे में पति और पत्‍नी को विशेष रूप से सावधान हो जाना चाहिए। काली मिर्च का हाथ से गिरना नकारात्‍मकता को बढ़ावा देता है। ऐसा होने पर आपको दूसरों से बहस में नहीं पड़ना चाहिए।

खाने की चीजों का हाथ से गिरना

अगर खाना परोसते वक्‍त आपके हाथ से खाने की चीजें अक्‍सर गिरने लगें तो यह मान लेना चाहिए कि अन्‍नपूर्णा देवी आपसे किसी बात से नाराज हो सकती हैं। ऐसा आपके किचन में किसी वास्‍तुदोष के कारण हो सकता है। किचन से वास्‍तुदोष को दूर करने के लिए दक्षिण दिशा में एक छोटा सा बल्‍ब लगाना चाहिए। इसके साथ आप चाहें तो किचन में मां अन्‍नपूर्णा की छोटी सी तस्‍वीर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको शुभ प्रभाव प्राप्‍त होंगे।