हथेली की ये रेखाएं दर्शाती हैं आपके जीवन में अमीरी

हर व्यक्ति की अपनी किस्मत होती हैं जिसके बारे में कहा जाता हैं कि इसे उनकी हथेली देखभर पहचाना जा सकता हैं। जी हाँ, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति कि हथेली व्यक्ति के बारे में कई जानकारी देती हैं। हथेली की ये रेखाएं आपके आने वाले समय को भी दर्शाती हैं और आपकी अमीरी को भी झलकाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए हथेली से जुड़े कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जिनकी मदद से यह पता लगाया जा सकता हैं कि व्‍यक्ति को जीवन में धन लाभ और सम्‍मान मिलेगा या नहीं। तो आइये जानते हैं इसके बार में।

भाग्‍यशाली हथेली

अगर किसी व्‍यक्ति की हथेली भारी, चौड़ी और फैली हो तो और देखने में लाल और मांसल हो तो ऐसे लोगों को बहुत ही भाग्‍यशाली माना जाता है। उंगलियां कोमल और नरम हों तो ऐसे लोग धनवान बनते हैं। ऐसी हथेली वालों को पैसा खूब मिलता है और ये धन का सदुपयोग भी करना जानते हैं।

शनि पर्वत

हथेली में शनि पर्वत यदि उठा हुआ हो और मध्‍यमा उंगली के पास से दो या इससे अधिक खड़ी रेखाएं हों तो व्‍यक्ति को धन और सुख हर हाल में मिलता ही है। ये हो सकता है कि इनके जीवन में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव आए, लेकिन देर से ही सही लेकिन ये अपने जीवन में सही मुकाम हासिल कर लेते हैं। जीवन रेखा सही तरीके से घुमावदार हो तो ये योग लंबी उम्र जीते हैं और इनका जीवन सुकून से भी कटता है।

जीवन रेखा

अगर किसी व्‍यक्ति के हाथ में जीवन रेखा सही गोलाई में हो। मस्तिष्‍क रेखा दो भागों में बंटी हो और हथेली में त्रिकोण का चिह्न बना हो तो ऐसे तीनों लक्षण हथेली पर एक साथ होते हैं तो ये धन के मामले में बहुत ही शुभ संकेत माने जाते हैं। ऐसे संयोग वाले जातकों को व्‍यवसाय में समय-समय पर खासा लाभ होता रहता है और नौकरीपेशा वाले पैसा जोड़कर बैंक बैलेंस बनाने में सफल होते हैं।

भाग्‍य रेखा

अगर किसी व्‍यक्ति के हाथ में भाग्‍य रेखा मणिबंध से शुरू होकर शनि पर्वत तक पहुंचे और बीच में कोई उसे रेखा काटे नहीं और इस रेखा पर कोई अशुभ चिह्न मौजूद न हो तो ऐसे लोग व्‍यवसाय में काफी तरक्‍की करते हैं और उसे काफी आगे लेकर जाते हैं। ऐसा संयोग अधिकांशत: बड़े सेठ या बड़े बिजनसमैन के हाथ में होता है।