जीवन में धन हानि का कारण बनती हैं ये गलतियां, जानें और करें सुधार

अक्सर देखा जाता हैं कि कई व्यक्ति इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके जीवन में अनायास ही धनहानि होती हैं और उन्हें इसका कारण भी पता नहीं चल पाता हैं। दरअसल, इसका कारण बनती हैं आपकी कुछ आदतें जो आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं जिसके चलते पैसे घर में आते तो हैं लेकिन टिकते नहीं हैं। ऐसे में इन आदतों को जानकर जल्द ही बदलने की जरूरत होती हैं। तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में।

- कुछ लोगों को नाखून चबाने की आदत होती है, यह आदत आपकी स्वास्थ की दृष्टि से तो खराब होती ही है, साथ ही इस आदत की वजह से व्यक्ति को धन से संबंधित समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए यह नाखून चबाने की बुरी आदत को तुरंत त्याग कर देना चाहिए।

- भोजन को पूजनीय माना गया है, भोजन से ही हमारे शरीर को कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। ज्योतिष में भोजन करने के लिए भी सही दिशा का ध्यान रखना आवश्यक बताया गया है। भोजन करते समय अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। भोजन करने से पहले हमें हाथ-पैर को अच्छे से साफ करना चाहिए, भोजन करने से पहले प्रणाम करना चाहिए, भोजन करते समय कभी भी जूते-चप्पल नहीं पहनना चाहिए।

- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रात के समय खाने में दही, चावल और सत्तू का प्रयोग वर्जित माना गया है। इन चीजों का सेवन करने से आपको धन हानि हो सकती हैं और आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। इसलिए रात के समय खाने में इन चीजों का प्रयोग न करें। कभी भी भोजन को बीच में छोड़कर न उठें, इससे भोजन का अपमान होता है, और ऐसे घर में धन-अन्न की बरकत नहीं होती।

- कुछ लोग रात को बिना हाथ-पैर को धोए हुए ही सो जाते हैं लेकिन यह आदत अच्छी नहीं रहती है। बिस्तर पर जानें से पहले हमेशा हाथ-पैर जरुर धोएं, लेकिन ध्यान रहें कि गीले हाथ-पैर लेकर कभी बिस्तर पर नहीं जाना चाहिए। इससे आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं।