उंगलियों के ये निशान बताएंगे आपका करियर और भविष्य

सामुद्रिक शास्‍त्र एक ऐसी विद्या हैं जिसमे व्यक्ति की शारीरिक संरचना को देखकर उसके बारे में जाना जा सकता हैं। जी हाँ, ज्योतिष की इस विद्या की मदद से व्‍यक्ति के कर्म, उसके भाग्‍य और स्‍वभाव की पहचान की जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उंगलियों के उन निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका करियर और भविष्य तय करेंगे। तो आइये जानते हैं उंगली की बनावट से कैसे जानें आपने करियर के बारे में।

मध्‍यमा उंगली के निशान

मध्‍यमा उंगली हाथ की सबसे लंबी उंगली मानी जाती है। अगर किसी के हाथ में इस उंगली के सिरे पर चक्र का निशान होता है तो ऐसा व्‍यक्ति आध्‍यात्‍म के प्रति विशेष झुकाव रखता है। यह उंगली शनिदेव की मानी जाती है। इस उंगली पर चक्र का निशान होना व्‍यक्ति के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य को भी दर्शाता है। ऐसे लोग अच्‍छे तांत्रिक और उद्योगपति बन जाते हैं।

अनामिका उंगली पर निशान

अनामिका उंगली वह होती है जिसमें व्‍यक्ति सगाई की अंगूठी पहनता है। इस उंगली पर चक्र होना बहुत ही शुभफलदायी माना जाता है। इस उंगली को सूर्य ग्रह का प्रतीक माना जाता है। ऐसे लोग पढ़ने में मेधावी होने के साथ ही अच्‍छे व्‍यापारी, धनवान बनते हैं। प्रशासन में भी इनकी अच्‍छी पकड़ रहती है। कुछ सफल राजनीतिज्ञों की उंगली पर भी ऐसे निशान होते हैं।

हाथ का अंगूठा

हाथ का अंगूठा बहुत ही अहम माना जाता है। ज्‍योतिष के अनुसार अगर किसी के अंगूठे पर चक्र का निशान हो तो वह व्‍यक्ति दिमाग का बहुत तेज होता है। ऐसे लोग लगभग हर काम को बड़ी ही निपुणता से करते हैं। ऐसे लोग गुणों की खान माने जाते हैं। इन्‍हें जीवन के हर क्षेत्र में पिता का सहयोग प्राप्‍त होता है। ये जिस काम में हाथ डालते हैं, उस काम में इन्‍हें सफलता मिलती है।

तर्जनी उंगली के निशान

तर्जनी उंगली अंगूठे के पास वाली उंगली होती है। अगर किसी के हाथ में इस उंगली में चक्र का निशान है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे लोग बहुत ही मित्रव्‍ययी व्‍यवहार वाले होते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती। इनके जीवन में भोग विलास और भौतिकता का विशेष स्‍थान होता है। ऐसे निशान वाले जातक अच्‍छे डॉक्‍टर, नेता, व्‍यापारी और वकील बनते हैं।

कनिष्‍ठा उंगली के निशान

यह उंगली लंबाई में सबसे छोटी और सबसे किनारे पर स्थित होती है। इस उंगली को बुध की उंगली माना जाता है। इस पर चक्र का निशान होना सफलता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे जातकों का व्‍यापार विदेश तक फैल जाता है। ऐसे जातक लिखने-पढ़ने के व्‍यवसाय में भी खूब नाम कमाते हैं। ऐसे लोग अपना पब्लिशिंग हाउस भी खोलते हैं।