आज बुधवार का दिन हैं जो कि गणपति जी के साथ ही बुध ग्रह को भी समर्पित होता हैं। आज के दिन किए गए काम बुध ग्रह पर सीधा असर डालते हैं। सूर्य के सबसे निकट का ग्रह हैं बुध जो कि जातक की कुंडली में अपना विशेष स्थान रखता हैं और जिसका अशुभ प्रभाव दांत, गर्दन, कंधे व त्वचा पर पड़ता है। अगर आप भी बुध के अशुभ प्रभाव से गुजर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ साधारण और आसान उपाय लेकर आए हैं जो बुध के अशुभ प्रभाव को कम करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- प्रतिदिन 'ॐ बुं बुधाय नम:' मंत्र की 1 माला जप करें।
- बुधवार के दिन हरा वस्त्र, मूंग, हरे फल, घी व कांसा दान करें।
- छात्रों को विद्याध्ययन के लिए पुस्तक दान करें।
- बटुकों को धर्मशास्त्र दान करें।
- बुधवार को किन्नरों को चूड़ियां दान करें।
- तोते को पिंजरे या जाल से मुक्त करें।
- मूंग की दाल एवं कांसा बुधवार को बहते जल में प्रवाहित करें।