मनुष्य की काया अदभुत है I यह उसकी फितरत और उसके स्वभाव से जुडी किसी भी बात को छुपा नहीं सकते है I स्त्री के साथ ही उसका सौभाग्य भी घर मे प्रवेश करता है I यु तो हर स्त्री या लडकी अपने माता पिता या फिर ससुराल वालो के लिए सौभाग्यशाली होती है लेकिन फर भी शास्त्र के अनुसार महिलायों की कुछ विशेषताए भी बताई गयी है, जिनसे उनके उन अंगो के बारे मे बताया गया है जो उसके पति या ससुराल वालो के लिए शुभ होते है I तो आइये जाने इनके खास अंगो के बारे मे ..........
आपकी पत्नी के पाँव आपके लिए बेहद शुभ होते है I क्यों की वह आपसे जुड़े हर पहलु यानि की वर्तमान, भविष्य, और कर्म जुड़े होते है I आपके भविष्य से जुड़े रहस्य आपकी पत्नी के पेरो से पाता चल जाता है I
एक मनुष्य के पैर व हाथ मे पांच उंगलिया होती है I
जिसमे अंगूठा (सबसे बड़े पैर की उंगली ) तर्जनी ( पैर की दूसरी उंगली )
,मध्मय( पैर की तीसरी उंगली), अनामिका (चोथी उंगली ), और छोटी उंगली ( आखरी
उंगली ) I प्राचीन विद्वानों के अनुसार अर्धनारीश्वर (शिव-शक्ति) की तरह,
हर आदमी एक
औरत और एक पुरूष के बिना पूरा नहीं होता है।
इस
अनुसार हर मनुष्य का
भविष्य उसके साथी के से जुड़ा होता है उसके साथी के शरीर में उसके किस्मत
का रहस्य छिपा होता है।एक औरत के पैर में अगर चक्र, स्वस्तिक या भालू का
चिन्ह बना हो उसका पति एक राजा बनेगा और वो उसकी रानी। जिस औरत के दूसरे
पैर के अंगूठे बाकि के पैर की उंगलियों से भी बड़ा है तो
उसका आचरण शादी के पहले मिलावटी होगा जो बाद में उसके पति के लिए सहना
मुश्किल हो जाएगा और उसके जीवन की शांति भंग हो जाएगी।
जिस औरत के पैर में एक लाइन माउंट (थोड़ा पैर के अंगूठे के नीचे क्षेत्र)
सही बड़े पैर की अंगुली की तरफ ऊपर जा रहा है, तो वो महिला के पति के लिए
काफी शुभ होगा और वह सफलता और खुशी उसके रास्ते में आता देखेंगे।