वृषभ राशिफल 9 मार्च: किसी नये काम की शुरुआत आज नहीं करें

किसी नये काम की शुरुआत आज नहीं करें। कोई मजबूरी हो तो सांकेतिक रूप में कुछ कर लें और काम को बाद के लिए स्थगित कर दें। किसी छोटी-सी बात को लेकर भी घर के माहौल में गर्मी आ सकती है। अपनी वाक्पटुता से ऐसे क्षणों से टाल दें। घर में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा परन्तु कोई न कोई मददगार भी रहेगा। दूसरे शहरों से अच्छी आय हो सकती है। कोई खास काम करते-करते मन बदल जायेगा और आप बीच में ही छोड़ देंगे। झूठे आरोप आ सकते हैं। आपको सावधानी से अपना पक्ष रखना चाहिए। माता के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। घर-परिवार के नजदीक रहने का अवसर मिलेगा।

Holi 2020 : जीवन की हर परेशानी को दूर करेंगे होली के ये उपाय
Holi 2020 : ग्रहों की शुभता के अनुसार करें रंगों का चुनाव