आज का दिन भाग्यशाली है और सब तरफ से आर्थिक काम बनते ही नजर आयेंगे। कोई लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है तथा इसका खर्चा भी कोई और करेगा। कारोबारी यात्रा में लाभ हो सकता है। किसी काम के लिए ऋण की आवश्यकता पड़ सकती है, परन्तु यह बात आगे कहीं स्थगित हो जायेगी। संतान के कार्य प्रदर्शन से आप अत्यधिक प्रसन्न रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में खट्टा-मीठा रहेगा, परन्तु शाम के बाद समय कुछ अनुकूल है। शीतला अष्टमी 2020 : 16 मार्च को रखा जाएगा व्रत, जानें महत्व और पूजन विधि शनि दोष को दूर करता हैं नीलम, पहनने से पहले यह जानना बहुत जरूरी