अगर है लॉटरी खेलने का शौक तो जितने के लिए करें ये उपाय, बन सकतें है अमीर

हर इंसान रातोंरात अमीर बनने के सपने देखता हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए कई लोग कड़ी मेहनत करते हैं और कई लोग जो है सिर्फ अपनी किस्मत के भरोसे रहकर लॉटरी का मार्ग अपनाते हैं। वैसे तो लॉटरी एक बुरी आदत मानी जाती हैं क्योंकि केवल इसके भरोसे रहकर जिंदगी नहीं निकाली जा सकती, मेहनत करना भी बहुत जरूरी है। देखा जाता है कि कई बार इस लोटरी के कारण हार का सामना करते हुए, भारी नुकसान उठाना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जो आपको लोटरी जिताने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* जब भी सट्टा या लॉटरी में पैसा लगाने का सोच रहे हों तो पहले किसी ज्योतिषी से अपनी जन्म पत्रिका का आंकलन करवा लें, आपको मालूम हो जाएगा कि आपकी कुंडली में राहु कितना मजबूत है और क्या वह आपको धन दिलवा सकता है या नहीं। यदि राहु मजबूत ना हो तो राहू को प्रसन्न करने की आवश्यकता होती हैं।

* देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए और अपनी हार को जीत में बदलने के लिए आपको लॉटरी खेलने से पहले “ॐ कारं बिंदु संयुक्तं नित्यं, ध्यायन्ति योगिनकामदं मोक्षदं चेव ओमकाराया नमो नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। इस मंत्र के जाप से माता लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती है और आपके धन में बढ़ोतरी होती है।

* आपको शुक्ल पक्ष के गुरूवार को बरगद के पेड़ का एक पत्ता, 5 मिठाइयाँ और 2 इलायची लेनी है। फिर आप बरगद के पत्ते में इलायची और मिठाई को बांधें। अब 1 लोटा पानी और इन सामान को लेकर पीपल के पेड़ के पास जाएँ और पहले पेड़ की जड़ में पानी चढ़ाएं और फिर बरगद के उस पत्ते को जिसमें मिठाई और इलायची है उसे हाथ में रखते हुए पीपल के पेड़ से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। फिर आप इस पत्ते को भी पीपल के पेड को अर्पित कर दें। ध्यान रहे कि ये उपाय आपको शाम को सूरज के ढलने से 30 मिनट पहले करना है। ये उपाय भी आपकी लॉटरी में जीत की मनोकामना को पूरा करता है।

* शुक्रवार के दिन आप सफ़ेद रंग की धोती पहने और उत्तर दिशा में सफ़ेद रंग का सूती आसन बिछाएं। आसन पर स्वर्णाकर्षण गुटिका रखें और उसके सामने तेल का दीपक जलाएं। अब आप एक विद्युत माला लें और 21000 बार “ॐ नमो वीर बैताल आकस्मिक धन देहि देहि नमः” मंत्र का जाप करें। ये उपाय आपको 21 दिनों तक रोजाना करना है। इससे स्वर्णाकर्षण गुटिका सिद्ध हो जाती है जिसे आप पूजा के बाद अपनी जेब में रखें। ये उपाय आपको हर क्षेत्र में सफलता और उन्नति दिलाता है।

* शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर छुई मुई के पौधे के पास जाएँ और उनसे प्रार्थना करें कि आप उनका इस्तेमाल लोटरी जितने के लिए करना चाहते है इसलिए आप उन्हें कल लेने आयेंगे। अगले दिन सुबह फिर नहा धोकर पौधे के पास जाएँ और उनकी पूजा करने के बाद उनसे अपने साथ चलने की प्रार्थना करें। फिर आप पौधे को अपने घर लायें, ध्यान रहे कि इस दौरान कोई आपको टोके नहीं और कोई टोके भी तो आप उसको जवाब न देते हुए आगे बढ़ें। पौधे को घर लाकर किसी लाल कपडे पर रखें और उसकी धुप रोली से पूजा करें। पूजा के बाद आप पौधे को कपडे में लपेटें और अपनी दाई भुजा पर बाँध लें। दोस्तों ये उपाय लोटरी जितने के लिए बहुत कारगर है।