ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। इस साल शनि जयंती 30 मई 2022 को यानी आज मनाई जा रही है। माना जाता है कि इसी दिन सूर्य और छाया के संयोग से शनिदेव का जन्म हुआ था। इस दिन छोटे-छोटे उपायों से आप शनि संबंधी अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्रों में कहा जाता है कि शनिदेव अपने भक्तो को कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। इसलिए उन्हें न्याय का देवता कहा जाता है। वहीं बुरे कर्मों के फल से शनिदेव सिर्फ इस जन्म ही नहीं बल्कि सौ जन्मों तक कठोर दंड देते हैं। लेकिन जिस पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है वह इंसान रंक से राजा बन जाता है। इस जयंती आप भी इन मैसेज, कोट्स, संदेश, श्लोक, मंत्रों के जरिए अपनों को शुभकामनाएं भेजें।
हे श्यामवर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले,
कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले,
स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे,
सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारे।
शनि जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं !
हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
हे शनि देव तेरी जय जयकार
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, ग्रह मंडल के तुम बलिहारी
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक और संसार।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
हे शनि देव जिस पर होती है आपकी वक्र दृष्टि,
उस व्यक्ति का पल भर में विनाश है निश्चित,
आपकी कुदृष्टि से राजा भी होता है पल में भिखारी,
नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी।
सदा तुम पूरी मेरी हर एक आस करना
हे शनिदेव तुम मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
दया करो हे शनिदेव आए हम शरण तिहारी,
तुमको सब कहते हैं नौ ग्रहों में दंडनायक,
क्योंकि तुम हो कर्मों के फलदाता
हे श्यामवर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले,
कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले,
स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे,
सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारे।
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
आप पर सदा रहे शनि देव की कृपा,
मिट जाएं कष्ट, घर में हो खुशहाली,
शनि जयंती 2021 की शुभकामनाएं
सदा तुम पूरी मेरी हर एक आस करना
हे शनिदेव तुम मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।
शनि जयंती की शुभकामनाएं
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
हे शनि देव तेरी जय जयकार
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, ग्रह मंडल के तुम बलिहारी
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक और संसार।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
कैसे कह दूं मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मेरे ऊपर जब भी कष्ट आया, तो मेरे शनिदेव को खबर हो गई।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !