शनिदेव को समर्पित हैं शनिवार का दिन, परेशानियों से मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय

आज शनिवार हैं जो कि हिन्दू धर्म में शनिदेव को समर्पित माना गया हैं। शनिदेव न्याय के देवता हैं जो व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं। कहा जाता हैं कि जिसकी कुंडली में शनि का वास होता हैं उसके जीवन में कई विपदाएं आती हैं। दुर्भाग्य, नौकरी या व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करते हुए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों से शनिदेव आपको कई प्रकार की समस्याओं से मुक्ति प्रदान करते हैं। तो आइये जानते हैं शनिवार के दिन किन उपायों से जीवन में सौभाग्य का आगमन किया जा सकता हैं।

शनिवार के दिन करें इन चीजों का दान

यदि तरक्की में बाधाएं हैं या आर्थिक और पारिवारिक स्तर पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो शनिवार के दिन लोहा, उड़द, सरसों का तेल, तिल, काले वस्त्र आदि चीजों का दान करना चाहिए। इसी के साथ शनिदेव की कृपा पाने के लिए सदैव परिश्रम, ईमानदारी, विनम्रता भाव को अपनाना चाहिए। हमेशा सत्कर्म करने चाहिए। बड़े-बुजुर्गों, निसहाय, निर्धन सभी का सम्मान करना चाहिए।

शनिवार के दिन इस रत्न को करें धारण

यदि आपके जीवन में नौकरी और व्यापार से संबंधित परेशानियां बनी हुई हैं तो शनिवार के दिन नीलम रत्न धारण करना चाहिए। नीलम रत्न को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार इस रत्न को धारण करने से शनि की प्रतिकूलता के प्रभाव समाप्त होते हैं और आपकी कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याएं भी दूर होती हैं। नीलम रत्न को बहुत शक्तिशाली रत्न माना जाता है, इसलिए इसे धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिष से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

सौभाग्य पाने के लिए उपाय


शनिवार को शुभ योग/शुभ चौघड़िया में शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें। उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें। तब पत्ते पर अपनी कामना रूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं, कामनाओं की पूर्ति होती है सबसे महत्वपूर्ण आपका भाग्य चमकने लगेगा।

शनि यंत्र की करें पूजा

जब व्यक्ति के कार्यक्षेत्र में समस्याएं आने लगती हैं तो उस समय व्यक्ति को अत्यधिक तनाव होने लगता है, क्योंकि कार्यक्षेत्र में समस्याएं आते ही आर्थिक स्तर पर भी चुनौतियां आने लगती हैं। इससे परिवार में हर चीज का संतुलन बिगड़ने लगता है। यदि आपके व्यापार या नौकरी में किसी प्रकार की समस्याएं चल रही हैं तो आपको किसी शनिवार को होरा (शनिवार के दिन प्रातः सूर्योदय के एक घंटे का समय) में शनि यंत्र का पूजन करना चाहिए। पूजन के बाद इस यंत्र को शनि के नक्षत्र में धारण करना चाहिए। मान्यता है कि इससे आपको समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है व जीवन में समृद्धि, तरक्की और सुख का आगमन होता है।

शनि दोष से मुक्ति के लिए करें यह काम


शनिवार के दिन सुबह और शाम पीपल के पेड़ पर जल जरूर अर्पित करें। इसके अलावा 7 बार उनकी परिक्रमा भी करें और ऊं शनि शनिश्चराय नमः का जाप भी करें। साथ ही साथ तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। तरक्की के मार्ग खुलते हैं।