वृश्चिक राशिफल 9 फरवरी: किसी महत्वपूर्ण काम में बाधाएं रहेंगी

नित्य-प्रति के काम करते-करते अचानक किसी खास मामले में रुचि लेने लगेंगे। आर्थिक लाभ कमाना ही प्रथम उद्देश्य हो जाएगा। आपको सफलता भी मिलेगी। किसी महत्वपूर्ण काम में बाधाएं रहेंगी। किसी न किसी अन्य व्यक्ति की मदद लेनी ही पड़ेगी। कहीं न कहीं से धन प्रबन्ध करना पड़ेगा। बाहरी शहरो से आय बढ़ेगी परन्तु आपको अपना काम निकालने के लिए कहीं न कहीं से धन प्रबन्ध करते रहना पड़ेगा। संतान के लिए अच्छा समय है। आप चाहें तो उनकी किसी योजना का समर्थन कर सकते हैं। घर-परिवार से संतान के संबंध आज अच्छे ही रहेंगे, सम्पर्क लगातार बना ही रहेगा। पिता के कामकाज में लाभ होगा।