आज प्रात: से ही मन थोड़ा खिन्न सा रहेगा और बकाया कामों को लेकर अधिक चिंता रहेगी। सब-कुछ आपके अनुकूल नहीं चल रहा है और काम-काज की अधिकता में आप कुछ निर्णय ही नहीं ले पा रहे हैं। किसी एक खास काम में आप लगे हुए हैं, उसे ही ढंग से पूरा करना अच्छा रहेगा। आपके प्रभाव में वृद्धि हो रही है और आप नया काम कर सकते हैं। धन की आवक बनी हुई है और आप काम-काज के विस्तार के लिए खर्च करने की योजना बनाएंगे। आज किसी शानदार दावत में भाग लेने का अवसर मिल सकता है तो कई नए लोगों से भी संपर्क हो सकता है। यात्रा लाभकारी रहेगी। Holi 2020 : होलिका की भस्म और यह मंत्र दिलाएगा अशुभ शक्तियों से छुटकारा
Holi 2020 : राशिनुसार होलिका दहन पर दें आहुति, होगी हर सुख की प्राप्ति
शुरू हो चुका हैं होलाष्टक, भूलकर भी ना करें ये 5 काम
Holi 2020 : होलाष्टक के दिन क्यों होते है अशुभ? जानें यहां सबकुछ