वृश्चिक राशिफल 4 मार्च: आज आपको पग-पग पर विरोध झेलना पड़ेगा

यह अत्यंत कठिन समय है जब आपको पग-पग पर विरोध झेलना पड़ेगा और मानसिक तनाव बहुत ज्यादा रहेगा। घर-परिवार में कई तरह की समस्याएं उठ खड़ी होंगी। ऋण के लेने-देने का दबाव बना रहेगा। यदि नौकरी करते हैं तो प्रशासनिक कार्यों में ज्यादा सफलता मिलेगी। आज प्रसिद्धि का दिन है परंतु घर-परिवार में तनाव के कारण इसका आनंद कम हो जायेगा। कोई अत्यंत प्रिय अचानक छोड़ कर चला जायेगा। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर आप मन ही मन अनिश्चय में रहेंगे और कष्ट पाएंगे। आज का दिन संतान के लिए अच्छा है और वे आपके काम काज में हाथ बटायेगें।

आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में

घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें

राशिनुसार जानें लक्ष्मी मंत्र, हर सकंट का होगा अंत

भूमि चयन के दौरान वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा पछताना

हथेली में स्थित जीवन रेखा बताती है बहुत कुछ, जानें इस तरह