समय में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आज कोई विशेष समाचार आपको मिल सकता है। आय बढ़ेगी, सम्मान बढ़ेगा, काम-काज में कौशल भी बढ़ेगा। कुछ विशेष लोगों से मिलना हो सकता है। लोग आपको आगे से आगे सहयोग करेंगे। किसी समरोह में भाग लेना पड़ सकता है। नए परिचय लाभकारी सिद्ध होंगे। घर में थोड़ी बहुत चिंताएं रहेंगी और निजी काम सोचे हुए ढंग से नहीं होंगे। आपके सार्वजनिक प्रभाव में वृद्धि होगी और आपके काम को मान्यता मिलेगी। काम में आ रही बाधा भी आज अचानक दूर हो जाएगी और इससे आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा। संतान के लिए आज शुभ दिन है। Navratri 2020 : मां कालरात्रि को समर्पित हैं नवरात्रि का सातवां दिन, इन विशेष मंत्रों से करें पूजा Navratri 2020 : काल से रक्षा करने वाली है मां कालरात्रि, पूजन के बाद करें आरती