आर्थिक दबाव लगातार बना हुआ है। पैसा इधर से आएगा और उधर जाएगा। कोई न कोई दैनिक आय होती रहेगी परन्तु फिर भी जोड़-तोड़ करना ही पड़ेगा। आय की मात्रा ठीक-ठीक रहेगी। कोई एक प्रमुख मामला आज हाथ से निकल सकता है। आज भाग-दौड़ का दिन नहीं है, आप स्थानीय यात्रा कर सकते हैं। बाहर की यात्राओं का त्याग कर सकते हैं। भाई-बहिन से मन-मुटाव बना रहेगा। संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आप कोशिश तो करें परन्तु कोई लाभ नहीं है। सरकारी लोगों से आज मदद मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। किसी काम के लिए सिफारिशें करनी पड़ सकती हैं। लेन-देन की स्थितियां ठीक रहेंगी और आप जिस ढंग से चाहेंगे, धन प्रबंध हो सकता है। वाहन सावधानी से चलावें।
इन आसान उपायों से जीवन में आएगा सौभाग्य, होगी धन की वर्षा सोना लेकर आता हैं जीवन में शुभ संकेत, जानें इसके बारे में वार के अनुसार करें ये उपाय, धन प्राप्ति के साथ मिलेगी काम में सफलता पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम में लगाएं ये 5 तस्वीरें