आज भाग्यशाली दिन है, जिस ढंग से सोचेंगे काम उसी दिशा में होंगे। यद्यपि उपलब्धि आधी-अधूरी ही रहेगी परन्तु काम-काज में गति आ जायेगी। यात्रा बिलकुल नहीं करें, यात्रा अशुभ रहेगी। संतान की तरफ से मन में चिंता रहेगी, उनकी शिक्षा-दीक्षा या व्यवसाय को लेकर आप संतुष्ट नहीं रहेंगे। राशि से सूर्य का भ्रमण मन में क्रोध उत्पन्न करता है। आपको अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए। काम-काज के संचालन के लिए कोई गलत तरीका आजमाने की बात आ सकती है, आपको बचना चाहिए। आज कोई दावत का अवसर मिल सकता है, मित्रों के साथ या रिश्तेदारों के साथ, किसी मेहमान की खातिरदारी भी करनी पड़ सकती है।