धनु राशिफल 21 मार्च: आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी

आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी, सितारे आपके साथ हंै इसलिए अड़चनें दूर हो जाएंगी। थोड़ी सी कोशिश करके आप अपना जनसंपर्क या कार्यक्षेत्र बहुत बढ़ा सकते हैं। रेडियो, टी.वी या इंटरनेट का प्रयोग बहुत ज्यादा करेंगे। खर्चा कुछ तो जरूरी हो जाएगा परंतु अनुचित खर्चा भी आज करेंगे। घर-परिवार में तथ्यों को छुपाना नहीं चाहिए। आपको चाहिए सबको साथ लेकर चलें। आर्थिक लाभ यथावत रहेगा। लंबी दूरी की योजनाओं में हानि नहीं है बल्कि लाभ ही है। आज सुबह से ही स्वभाव में गर्मी रहेगी और काम करते हुए लोगों से विवाद कर सकते हैं। संतान की परेशानियों का हल आपके पास नहीं है। कुछ ना कुछ चलता ही रहेगा।

रविवार के इन उपायों से मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद
रामायण का यह अनजान सत्य आप शायद ही जानते होंगे, दर्शाता हैं लक्ष्मणजी की भक्ति
आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय