धनु राशिफल 17 मार्च: आज काम-काज की गति काफी तेज रहेगी

आज काम-काज की गति काफी तेज रहेगी और लोगों से शिकवे-शिकायत होने के बाद भी आप यथावत अपना काम करते रहेंगे। गृह कलह से काफी परेशान रहेंगे। आपको पंचायती का मौका मिल सकता है जिसमें आप अपनी बात साध लेंगे। आज खर्चे का दिन है और बाहरी यात्रा में खर्चा हो सकता है। निजी यात्रा को कारोबारी में बदलने की चेष्टा करेंगे और शायद फायदेमंद रहेंगे। साझेदारी के काम में संदेह का सा वातावरण रहेगा और आप निश्ंिचत होकर कामकाज नहीं कर पाएंगे। आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है और आपको खास उपलब्धि हो सकती है।

कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश
आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय