घर में लाए हैं लड्डू गोपाल तो जरूर करें इन नियमों की पालना, होगा खुशियों का आगमन

बीती रात घरों और मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया और बालगोपाल की पूजा की गई। मनमोहल बालगोपाल का स्वरुप खुशियों का संचार करता हैं। संतान प्राप्ति और मनोकामनाओं की पूर्ती के लिए कई लोगों ने इस दिन अपने घर में लड्डू गोपाल की स्थापना भी की। लड्डू गोपाल को घर लाने के बाद उनसे जुड़े कुछ नियम-कायदे भी होते हैं जिनकी पालना करना जरूरी होता हैं ताकि बालगोपाल का आशीर्वाद मिले और घर में सकारात्मकता बनी रही। तो आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में।

रोज करवाएं स्नान

जिस तरह आप रोज स्‍नान करते हैं, उसी तरह लड्डू गोपाल को भी रोजाना पंचामृत, दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल से स्‍नान करनाएं। इसके लिए शंख का इस्‍तेमाल करें क्योंकि उसमें देवी लक्ष्‍मी का वास होता है। स्नान करवाने के बाद उस पानी को तुलसी के पौधे में विसर्जित कर दें।

पुराने कपड़े ना पहनाएं

स्नान करवाने के बाद लड्डू गोपाल का साफ कपड़े पहनाएं लेकिन एक बाद उन्होंने जो वस्‍त्र पहना चुके हों वो उन्हें दोबारा न पहनाएं। अगर आप पुराने कपड़े पहनाना भी चाहते हैं तो उन्हें धोकर इस्तेमाल करें।

रोज करें श्रृंगार

लड्डू गोपाल का रोज श्रृंगार करें और चंदन का टीका लगाएं। इसके बाद फिर उनकी नजर भी उतारें।

दिन में 4 बार लगाएं भोग

लड्डू गोपाल को रोजाना 4 बार भोग चढ़ाएं। आप माखन-मिश्री, लड्डू, खीर और हलवे का प्रसाद चढ़ा सकते हैं। भगवान श्रीकृष्‍ण को बेल और केला के फूल अर्पित करें क्योंकि यह उन्हें अति प्रिय हैं।

आरती करने का नियम

लड्डू गोपाल को जब-जब भोग लगाएं तब-तब उनकी आरती भी करें। साथ ही लड्डू गोपाल के पास श्री राधा रानी की प्रतिमा जरूर रखें। शास्त्रों के अनुसार, दिन में 4 बार श्रीकृष्ण की आरती करें।

ना करें इन चीजों का सेवन

जिस घर में लड्डू गोपाल हों, उन्हें प्‍याज, लहसुन और मांस नहीं पकाना चाहिए। अगर आप इन चीजों का सेवन करना नहीं छोड़ सकते तो श्रीकृष्ण का प्रसाद बनाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें।

घर पर अकेला ना छोड़े

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो लड्डू गोपाल को घर में अकेला ना छोड़ें बल्कि उन्हें साथ लेकर जाएं। इसके अलावा भगवान लड्डू गोपाल के सोने के लिए भी खास आसन तैयार करें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)