वास्तु के अनुसार जाने कौनसी वस्तु एवं दिशा होती है शुभ और अशुभ

भारतीय शास्त्रों में से वास्तुशास्त्र एक प्रमुख ग्रंथ है। जिसकी मान्यताएं प्राचीन काल से ही भारत में उपस्थित हैं। परन्तु पिछले हजारों सालों से ही जैसे-जैसे मनुष्य ज्ञान ले रहा है, उसे वास्तु शास्त्र के बारे में पता लग रहा है। केवल सिर्फ वास्तु शास्त्र ही नहीं, पड़ोसी देश चीन के जाने-माने ‘फेंग शुई’ विज्ञान को भी बड़े स्तर पर भारतीयों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। वास्तु अनुसार कुछ चीजें ऐसी है यदि उन्हें सही स्थान और दिशा में रखा जाए तो सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ सुख-समृद्धि का भी आगमन होता है। आइये जानते हैं उनके बारे में।

# बांसुरी

जिस घर में बांसुरी रखी होती है वहां प्रेम और धन की कोई कमी नहीं रहती है। सामान्यत: घर में बांस की बांसुरी रखनी चाहिए। वास्तु के अनुसार इस बांसुरी से घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

# ताजे फूल

ताजे फूलों को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। यदि ये फूल मुरझाने लगें तो इन्हें घर में न रखें। मुरझाए और सूखे फूलों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा और रोगों का आगमन होता है।

# गणेश जी

घर या ऑफिस की उत्तर दिशा की दीवार पर घी मिश्रित सिंदूर से स्वस्तिक बनाने से वास्तुदोष का प्रभाव कम होता है । घर या ऑफिस में श्रीगणेश का स्वरूप लगते समय यह ध्यान रखें की इन का मुंह दक्षिण-पश्चिम दिशा में न हो । गणेशजी का वो स्वरूप लगाएं जिसमें उनकी सूंड उनके बाएं हाथ की तरफ घूमी हुई हो । सूंड में लड्डू होना चाहिए । ध्यान रहे कि चित्र या प्रतिमा में चूहा और लड्डू अवश्य हो।

# नारंगी और नींबू के पौधे

नारंगी और नींबू के पौधे सौभाग्य और समृद्धि के सूचक होने के कारण इन्हें घर के गार्डन की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने से धन-संपति की प्राप्ति होती है।

# एकाक्षी नारियल

जिस घर में एकाक्षी नारियल की पूजा होती है, वहां लक्ष्मी जी की कृपा होती है, अन्न व धन की कभी कमी नहीं आती।

# शंख

शंख जिसके घर में रहता है वहां सब मंगल ही मंगल होते हैं। लक्ष्मी स्वयं स्थिर होकर निवास करती है।

# महालक्ष्मी और कुबेर

महालक्ष्मी के साथ ही धन के देवता कुबेर देव को पूजने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसी वजह से किसी भी देवी-देवता के पूजन के साथ ही इनका भी पूजन करना बहुत लाभदायक होता है।