नवरात्रि के दिनों में राशिनुसार करें इन मन्त्रों का जाप, मातारानी होगी प्रसन्न

नवरात्रि का पावन पर्व आ चुका हैं। 10 अक्टूबर 2018 को नवरात्रि स्थापना के साथ ही चारो तरफ देवी माता की आराधना की जाने लगेगी और मातारानी के जयकारे सुनाई देंगे। आप भी मातारानी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन दिनों में मातारानी की सेवा करें और किसी कारणवश नहीं कर पाते हैं तो आज हम आपको कुछ मंत्र बताने जा रहे हैं, जिनका राशिनुसार नवरात्र के नै दिनों तक जप करें। इससे मातारानी प्रसन्न होगी अपनी कृपा आप पर बनाए रखेंगी। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।

* मेष : ॐ पुरुष्कृति नम:

* वृषभ : ॐ जलोदरी नम:

* मिथुन : ॐ सर्वबाधा नम:

* कर्क : ॐ घोररूपा नम:

* सिंह : ॐ शिवदूती नम:

* कन्या : ॐ प्रत्यक्षै नम:

* तुला : ॐ व्याधिनाशिनी नम:

* वृश्चिक : ॐ पाश-धारिणी नम:

* धनु : ॐ सर्वसिद्धि नम:

* मकर : ॐ मांगल्ये नम:

* कुंभ : ॐ प्रभाय नम:

* मीन : ॐ सती नम: