Rakhi 2018 : भाई के अलावा इन्हें भी बांधे राखी, ये भी करते हैं हमारी रक्षा

हमारे पूरे देश में राखी का त्योंहार बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता हैं। यह त्योंहार भाई-बहन के रिश्ते के बीच प्यार और उसकी मजबूती को दर्शाता हैं। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं और अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। भाई भी अपनी बहन की जिंदगीभर रक्षा करता हैं। जिस तरह भाई रक्षा करता हैं, उसी तरह हमरे जीवन से जुड़े और भी किरदार हैं जो जीवन की इस डगर पर हमारी कई चीजों से रक्षा करते हैं। तो हमें भाई के अलावा इन्हें भी राखी बांधनी चाहिए।

* दोस्त

वो दोस्त जिसने हर वक्त आपका साथ दिया हो और हर वक्त आपका सपोर्ट किया हो उसे भी आप राखी पर राखी बांधकर भाई बना सकती हैं। दोस्त अक्सर ही भाई बनकर आपकी केयर करते हैं इस वजह से उन्हें भाई बनाना गलत नहीं होगा।

* देश के जवान

देश के जवानों को भाई बनाना देश की हर लड़की का फर्ज है क्योंकि वह उन सभी लड़कियों की रक्षा करते हैं जो इस देश में रहती हैं।

* बेस्ट फ्रेंड

वो लड़की जो हर वक्त आपका साथ देती है और आपकी बेस्ट फ्रेंड है उसे भी आप राखी बाँध सकती हैं क्योंकि उसने हर बार आपका साथ दिया है।

* बड़ी बहन

आप अपनी बड़ी बहन को भी राखी बाँध सकती हैं क्योंकि उसने आपकी हर बार मदद की है फिर वो सही हो या गलत। छोटी बहन को भी आप राखी बाँध सकती हैं क्योंकि उसने आपकी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात छुपाने में आपकी मदद की है।