Rakhi 2018 : मारवाड़ी समाज में दो बार मनाया जाता है राखी का त्योंहार

सावन मास की पूर्णिमा को पूरे देशभर में रक्षाबंधन का त्योंहार मनाया जाता हैं। हर क्षेत्र अपने अंदाज में इस त्योंहार को मनाने का मजा लेता हैं। उसी तरह हर एक कम्युनिटी के अपने रिवाज होते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि मारवाड़ी कम्युनिटी में रक्षाबंधन का त्योहार एक बार नहीं बल्कि दो बार मनाया जाता हैं। जी हाँ, सावन मास की पूर्णिमा के 18-19 दिन बाद ऋषि पंचमी के मौके पर दूसरी बार यह रक्षाबंधन का त्योंहार मनाया जाता हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

ऋषि पंचमी के मौके पर हमारे यहां सुबह से ही विशेष पूजा का माहौल बन जाता है। इस मौके पर रोली से चांद और सितारे बनाए जाते हैं और इस उम्मीद के साथ इनकी पूजा की जाती है कि जब तक चांद सितारे सलामत हैं तब तक बहन-भाई का प्यार भी इसी तरह सलामत रहेगा और दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे।

रक्षाबंधन के त्योहार पर जब बहनें भाई को राखी बांधती हैं तो भाई बहन की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध रहता है। इसी तरह मारवाड़ी समाज के कुछ परिवारों में बहन को यह ओहदा दिया गया है कि वह भी भाई की रक्षा कर सकती हैं और भाई बहन को राखी बांधते है ताकि वह भी भाई की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे। बहन-भाई को बराबरी का दर्जा देने के लिए ऐसा किया जाता है।