आज शनिवार हैं और आज का दिन शनिदेव के साथ ही हनुमान जी की पूजा के लिए भी विशेष माना जाता हैं। यहां तक की हनुमान भक्तों पर शनि की कुदृष्टि भी नहीं डलती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि हनुमान जी की कृपा पाई जाए और उनका आशीर्वाद बना रहे। इसलिए आज हम आपके लिए हनुमानजी की जय-जयकार करने के कुछ नाम लेकर आए हैं जिससे आपको आशीर्वाद मिलेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- असुरनिकंदन हनुमानजी की जय।
- संकटमोचन हनुमानजी की जय।
- महावीर हनुमानजी की जय
- कपिराज हनुमानजी की जय।
- वानरयूथ प्रमुख हनुमानजी की जय।- शंकर सुवन हनुमानजी की जय।