आज का दिन बहुत शुभ है। आप अपने कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव लाने की चेष्टा करेंगे। आपके काम के घंटों में फर्क आएगा। संतान के लिए यह समय शुभ है और वे अपना श्रेष्ठ कार्य-प्रदर्शन कर पाएंगे। यदि नौकरी करते हैं तो उनका और भी अच्छा समय आ रहा है। यदि आपका स्वयं का व्यवसाय हैं तो उसकी कार्य-पद्धति और जगह बदलने की भी चेष्टा करेंगे। इस समय आप यह नहीं देखेंगे कि पैसा आ रहा है या लग रहा है, वह किस श्रेणी का है। महीने के पूर्वाद्र्ध में सप्तम भाव पापकर्तरि में है इसलिए जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी या उनके स्वास्थ्य में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होगी। कानूनी विवादों से बचें क्योंकि किसी और की बला आपके सिर पर आ सकती है। कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय